News Room Post

IIT Kanpur: BF.7 से भारत पर कैसा होगा असर?, कोरोना की लहरों पर सटीक अनुमान लगाने वाले IIT कानपुर का सामने आया बड़ा बयान

BF.7

नई दिल्ली। पहले कोरोना, फिर ओमिक्रॉन और फिर न जाने इसके कितने ही वेरिएंट सामने आए जिन्होंने लोगों की मुश्किलें बढ़ा कर रख दिया था। अब एक फिर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 (Covid BF.7) ने हाहाकार मचा कर रख दिया है। चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील, इटली समेत 5 देशों में इस वेरिएंट के लाखों नए मरीज सामने आ चुके हैं। इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जिस तरह से चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील, इटली में ये कोरोना का नया वेरिएंट तबाही मचा रहा है उसे देखने के बाद तो भारत में भी डर बढ़ रहा था। हालांकि अब कानपुर आईआईटी ने ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 के बारे में ऐसा बयान दिया है जिससे जानने के बाद आप भी राहत की सांस लेंगे।

बता दें, जब भारत में कोरोना का कहर शुरू हुआ था तो उस दौरान कानपुर आईआईटी ने इसकी पहली, दूसरी और तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के बारे में अपने गणितीय मॉडल से सटीक अनुमान लगाया था। अब जब दुनिया पर ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 का खतरा मंडरा रहा है तो इसपर कानपुर आईआईटी ने बयान दिया है। आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने इसे लेकर बयान में कहा है कि भारत में इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नही है। भारत में 98 फीसदी लोगों में हार्ड इम्यूनिटी हो गई है ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि समय काफी हो गया है ऐसे में लोगों को प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है लेकिन इसकी संभावना काफी कम है कि ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 से ज्यादा नुकसान होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बीएफ.7 से काफी नुकसान देखने को मिल रहा है। इस वैरिएंट के संक्रमण से आए उछाल के बाद वहां संक्रमित और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई वीडियोज भी सामने आए हैं जिनमें अस्पतालों में लोग लेटे हुए नजर आ रहे हैं और डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए मशक्कत में लगे हुए हैं। बात भारत की करें तो अब ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आती हुई नजर आ रही है।


चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील, इटली समेत 5 देशों में कोरोना वायरस के नए BF.7 वेरिएंट से मच रहे हाहाकार को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी खुद मैदान में उतर पड़े हैं। आज दोपहर में पीएम एक बड़ी बैठक करने वाले हैं जिसमें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल समेत अन्य बड़े अफसर शामिल होंगे।

Exit mobile version