News Room Post

Chhattisgarh Politics: ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे..’, टीएस सिंहदेव ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, तो…!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों से आम जनता को वाकिफ कराया तो प्रदेश के विकास के प्रति अपनी सरकार की ओर से प्रतिबद्धता भी जताई। इस बीच डिप्टी सीएम टीएम सिंहदेव ने भरे मंच से पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर सूबे की सियासी गलियों को गुलजार कर दिया। आखिर टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी की तारीफ में क्या कुछ कहा? आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे प्रधानमंत्री का स्वागत करने का मौका मिला। इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। प्रधानमंत्री किसी भी राज्य के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं। आज तक पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र से राज्य के विकास के लिए जो कुछ भी मांगा, वो सब मिला। सिंहदेव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने आज तक हमारे राज्य से किसी भी प्रकार का भेदवाव नहीं किया। बता दें कि इस मौके पर पीएम मोदी और टीएस सिंहदेव मंच पर आपस में बातचीत करते हुए भी नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया।

सिंहदेव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में हर 10 में से एक व्यक्ति सिलकस नामक बीमारी से पीड़ित है , लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है, जिसकी मैं तारीफ करता हूं। सिंहदेव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की संघीव व्यवस्था किसी भी देश के विकास में सहायक साबित होती है। उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के विकास के लिए क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version