News Room Post

Alert: बिहार के इन 8 जिलों में अगले शुक्रवार हिंसा की आशंका! आईबी ने दिया खतरनाक इनपुट

bihar police

पटना। बिहार में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की वजह से प्रदेश के 8 जिलों में अगले शुक्रवार को हिंसा की साजिश रची गई है। ये इनपुट खुफिया ब्यूरो IB ने बिहार पुलिस को दी है। आईबी के मुताबिक पुलिस को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि हिंसा की साजिश बड़े पैमाने पर रची गई है। बता दें कि बीते दिनों बिहार के फुलवारी शरीफ में पीएफआई से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। इस मॉड्यूल के तमाम लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA कर रही है। ये सभी लोग 2047 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने की योजना के तहत काम कर रहे थे।

हिंदी अखबार ‘जनसत्ता’ ने बिहार पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आईबी ने बिहार पुलिस से कहा है कि अगले जुमे को नमाज के बाद किशनगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में बड़े पैमाने पर हिंसा होने की आशंका है। आईबी ने अपने इनपुट में बिहार पुलिस से चौकसी बढ़ाने और सुरक्षा को चाक चौबंद करने के लिए कहा है। आईबी से इनपुट मिलने के बाद बिहार पुलिस ने इन सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी है। जो लोग टेरर मॉड्यूल में पकड़े गए थे, उन्होंने भी इन 8 जिलों में पीएफआई के कैंप लगाने की बात पुलिस को बताई थी।

पीएफआई से जुड़े टेरर मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद कई सनसनीखेज जानकारियां सामने आई थीं। देश को इस्लामी राष्ट्र बनाने के अलावा बिहार को भी दो हिस्सों में तोड़ने की साजिश रची गई थी। साजिश रचने वालों का इरादा मस्जिदों के जरिए अपना एजेंडा दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाना था। दूसरे चरण में ये लोग अलग-अलग राज्यों के खास समुदाय के युवाओं को मार्शल आर्ट के नाम पर हथियारों की ट्रेनिंग देकर अपना मकसद पूरा करना चाहते थे। हालांकि, मॉड्यूल के सामने आने के बाद पीएफआई ने इनसे कोई रिश्ता होने से ही इनकार कर दिया था।

Exit mobile version