News Room Post

लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही पैसेंजर ट्रेन चलने को लेकर आई बड़ी जानकारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के सामने आने के साथ ही भारतीय रेलवे ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने 3 मई तक के लिए रेलों का परिचालन रोक दिया। इस दौरान सारी यात्री सेवाएं रुकी रहेंगी।

कोरोना संकट के चलते रेलवे का संचालन रोकने की पहल की गई थी। इसके पीछे वजह यह थी कि कोरोना संक्रमित लोगों की खेप एक जगह से दूसरी जगह जाने से रोकी जा सके। इससे पहले इस तरह की खबरें सामने आ रहीं थीं कि कुछ शर्तों के साथ रेलवे के परिचालन की इजाजत दी जा सकती है।

मगर रेल मंत्रालय ने इस संदर्भ में स्थितियां साफ कर दी हैं। इस बीच 15 अप्रैल से जिन ट्रेनों में बुकिंग की गई थी, उनके टिकट आटोमैटिक ही वापस हो जाएंगे। ये सारी बुकिंग ई टिकट के जरिए हुईं थीे।

Exit mobile version