News Room Post

Rs Polls: हरियाणा में कांग्रेस के अजय माकन की राह में फंस सकती है कुलदीप विश्नोई की ‘अंतरात्मा की आवाज’, राज्यसभा चुनाव का ये है गणित

kuldeep bishnoi

चंडीगढ़। राज्यसभा की सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है। इस वोटिंग में हरियाणा की भी सीटें हैं। यहां से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों में अजय माकन को भी शामिल किया है, लेकिन हरियाणा में उसके दिग्गज नेताओं में शामिल कुलदीप विश्नोई का ताजा बयान माकन के साथ ही कांग्रेस के लिए मुश्किलों के सफर की गवाही दे रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ खम ठोककर खड़े कुलदीप ने शुक्रवार को साफ कह दिया कि वो अपनी ‘अंतरात्मा’ की आवाज पर वोट डालेंगे। कुलदीप काफी समय से कांग्रेस आलाकमान से भी नाराज चल रहे हैं। ऐसा उनको पार्टी की कमान न सौंपे जाने से है। अगर कुलदीप के साथ कई और विधायक ऐसे ही अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करते हैं, तो अजय माकन की हार का रास्ता साफ हो सकता है।

हरियाणा में किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए पहली वरीयता के 31 वोट चाहिए। कांग्रेस के पास इतने ही विधायक हैं। वहीं, बीजेपी के पास 41 विधायक और उसकी सहयोगी जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। 6 निर्दलीय भी बीजेपी को समर्थन देते हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस का एक भी वोट छिटका, तो अजय माकन की हार तय हो जाएगी। बीजेपी ने केएल पंवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। साथ ही मीडिया मुगल कहे जाने वाले और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा को बतौर निर्दलीय समर्थन दिया है। ऐसे में कुलदीप की अंतरात्मा की आवाज अगर कार्तिकेय का नाम लेती है, तो अजय माकन का पत्ता साफ होने में देर नहीं लगेगी।

खास बात ये भी है कि बीजेपी की मदद से मैदान में उतरे निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की रिश्तेदारी भी अजय माकन से है। राष्ट्रपति रहे शंकर दयाल शर्मा की बड़ी बेटी गीतांजलि की शादी अजय के बड़े भाई ललित माकन से हुई थी। विनोद शर्मा के छोटे भाई यानी कार्तिकेय के चाचा श्याम शर्मा से गीतांजलि की छोटी बहन जयश्री की शादी हुई है। यानी अजय माकन के भाई और कार्तिकेय के चाचा साढ़ू हुए।

Exit mobile version