News Room Post

शिवसेना के साथ मीटिंग में एनसीपी ने उद्धव पर ही उठा दिए सवाल और पूछा ‘इतनी बड़ी बगावत हो गई और आपको…’

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले पांच दिनों से हाइवोल्टेज ड्रामा जारी है। जहां एक तरफ शिंदे गुट के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं उद्धव गुट के समर्थक अब शिंदे गुट के नेताओं पर हमला बोल रहे हैं। उनके घरों व कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, इन तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र पुलिस के सभी थाने अलर्ट मोड पर आ चुके हैं। नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। बता दें कि उपद्रव से पहले संजय राउत ने भड़काऊ बयान दिया था, जिसे लेकर अब विपक्षी दलों की ओर से शिवसेना को निशाने पर लिय़ा जा रहा है। उधर, कल की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से बैठक के उपरांत यह साफ कर दिया था कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। वे विधानसभा परीक्षण का सामना करेंगे। इसी बीच शिवसेना और राकांपा के बीच हुई बैठक हुई थी, जिसमें राकांपा की तरफ से शिवसेना से कुछ पूछे गए थे ।आइए, हम आपको उन सवालों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, उनसे सवाल किया गया था कि आखिर ऐसा कैसा हो गया कि शिवसेना में इतनी बड़ी सेंध हो गई, लेकिन पार्टी को प्रमुख को भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं, यह सवाल भी काफी हैरान करने वाला है कि मुख्यमंत्री उद्धव अपने आवास पर ही रह जाते हैं और विधायक गुवाहाटी पहुंच जाते हैं। उधर, जमीनी स्तर पर भी कई कार्यकर्ताओं की तरफ से अभी तक इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उधर, उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि गुवाहाटी में मौजूद विधायक महाराष्ट्र का रूख करें, ताकि स्थिति को स्पष्ट किया जाए।

जानें, बैठक में उद्धव ने क्या कहा

कथित तौर पर उद्धव ने साफ कर दिया है कि एकनाथ शिंदे पहले तो महाराष्ट्र  आएं और बात करें। रही बात बीजेपी के साथ जाने की तो इसका तो इसका कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।  वहीं, अगर विकास के मुद्दे को लेकर आपके जेहन में कोई आशंका है, तो हमारे पास रखिए। हम खुलकर बात करेंगे। हालांकि, उद्धव ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बागी विधायक महाराष्ट्र का रूख करेंगे। बहरहाल, इन तमाम परिस्थितियों के बीच अब महाराष्ट्र का राजनीति तूफान क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version