News Room Post

Himachal Pradesh: सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए पीएम मोदी के इस ट्वीट में छुपी है ‘काम की बात’, जानिए tweet में ऐसा क्या लिखा है..

Himachal Pradesh: अगर हिमाचल चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें, तो पार्टी ने प्रदेश की 68 सीटों में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी और 3 पर निर्दलीयों ने। वहीं, सत्तारूढ दल कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने 40 सीटों पर विजयी पताका फहराया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान अब शांत हो चुका है। दरअसल, पार्टी ने मुख्यमंत्री पद को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर सहमति जताई। सुखविंदर ने आज मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। हालांकि, कांग्रेस की जीत के बाद चर्चा थी कि प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन कई कारणों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने से गुरेज किया। बहरहाल, अब काफी लंबे चिंतन-मंथन के बाद पार्टी ने सुखविंदर के हाथों प्रदेश की कमान सौंपे जाने का फैसला किया है, तो ऐसे में उनकी अगुवाई में प्रदेश क दिशा व दशा कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुखविंदर के सीएम बनने पर उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ लिखा है।

दरअसल, पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘सुखविंदर सिंह सुक्खू जी को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। मैं हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं’। बता दें, प्रधानमंत्री का उक्त ट्वीट अभी खासा सुर्खियों में है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका इस ट्वीट पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

उधर, अगर हिमाचल चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें, तो पार्टी ने प्रदेश की 68 सीटों में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी और 3 पर निर्दलीयों ने। वहीं, सत्तारूढ दल कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने 40 सीटों पर विजयी पताका फहराया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में भी नाकाम रही। हालांकि, प्रदेश में पांच साल कांग्रेस और पांच साल बीजेपी के सत्ता में रहने का सिलसिला हमेशा से ही जारी रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच मात्र 1 फीसद वोट शेयर का अंतर दिखा है। उसने यकीनन बीजेपी को संजीवनी देने का काम किया है। कांग्रेस के नेता हिमाचल  में हुई जीत से खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version