News Room Post

ड्रैगन ने लगाया LAC पार करने का आरोप तो भारतीय सेना ने जवाब में कहा कुछ ऐसा

Laddakh indian Army

नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LCA) पर माहौल बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। सोमवार की रात दोनों देशों के बीच फायरिंग की खबरों के बाद बीजिंग की तरफ से भारत पर आरोप लगाया गया कि, शेनपाओ इलाके में भारतीय सेना(Indian Army) ने एलएसी पार की और जब चीनी सेना(PLA) की पेट्रोलिंग पार्टी भारतीय जवानों से बातचीत करने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने जवाब में वॉर्निंग शॉट किए यानी हवा में गोली चलाई।

इसके जवाब में भारतीय सेना ने की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि,  भारत, जहां एलएसी पर तनाव कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. चीन आगे बढ़ने के लिए उत्तेजक गतिविधियां कर रहा है। बीजिंग की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर भारतीय सेना ने कहा कि किसी भी स्तर पर भारतीय सेना ने एलएसी पार नहीं किया और फायरिंग सहित किसी भी आक्रामकता का इस्तेमाल नहीं किया। चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) सैन्य और राजनयिक पर बातचीत के बीच समझौते का उल्लंघन कर रहा है और आक्रमक युद्धाभ्यास कर रहा है।

बता दें कि घटना 7 सितंबर देर शाम की है। चीन के सैनिक आगे बढ़कर भारतीय इलाके में कब्जे की कोशिश कर रहे थे। वो भारतीय सेना की लोकेशन के काफी नजदीक आ रहे थे। भारतीय सेना ने उन्हें पीछे हटने को कहा। बहस बढ़ी और भारतीय सेना को चेतावनी देते हुए हवाई फायर करना पड़ा। ये इलाका रेचन ला है।

सूत्रों के मुताबिक इस झड़प के दौरान एक दो नहीं बल्कि कई राउंड फायरिंग हुई। चीन के सैनिकों ने भी फायर किया। हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि पहले चीन के सैनिकों ने फायरिंग की या भारत के जवानों ने। इस फायरिंग के बाद चीन के सैनिक अपनी लोकेशन पर लौट गए। फिलहाल हालात सामान्य हैं।

Exit mobile version