News Room Post

चीन की कपटी चाल! पैंगोंग झील के उत्तरी हिस्से में कर पाए निर्माण इसलिए दक्षिण में तैनात किए सैनिक

LAC india china Laddakh

नई दिल्ली। पड़ोसी देश चीन के साथ भारत के अनुभव इतने ज्यादा बुरे हैं, कि अब चीन का भरोसा करना खतरे से खाली नहीं है। इसी के चलते अब चीन की हर चाल पर भारत की नजर बनी हुई है। इसके अलावा भारत अब चीन हर चाल का मुंहतोड़ जवाब भी दे रहा है। बता दें कि ड्रैगन चीन लद्दाख (India China Ladkah Clash) में जो भी चाल चल रहा है उससे पर्दा उठ गया है।

पैंगोंग झील (Pangong Lake Fingers) पर चीन नॉर्थ बैंक और साउथ बैंक पर अलग-अलग प्लानिंग से काम कर रहा है। बड़ी चतुराई के साथ चीन ने साजिश करके कोशिश की है कि उसके नॉर्थ बैंक पर हो रहे निर्माण कार्य को रोका ना जा सके। पता चला है कि चीन नॉर्थ बैंक पर निर्माण कार्य कर रहा है वहीं साउथ बैंक पर उसने सैनिकों को तैनात किया हुआ है।

इसको लेकर एनडीटीवी ने अपनी खबर में बताया है कि उन्हें पैंगोंग झील की कुछ ताजा तस्वीरों से यह पता चला है। पता चला है कि फिंगर 4 और 5 (Pangong Lake Fingers) पर उसने निर्माण कार्य जुलाई में तेज किया था जो अबतक जारी है। ताजा तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने फिलहाल फिंगर 4 के पास तो निर्माण कार्य रोक दिया है लेकिन फिंगर 5 के पास यह जारी ही है।

माना जा रहा है कि चालबाज चीन की यह चाल भारत को चकमा देने के लिए भी हो सकती है। वह साउथ बैंक पर तनाव को हवा देकर नॉर्थ बैंक में निर्माण कार्य जारी रखना चाहता है। इसके लिए उसने साउथ बैंक की तरफ अपने जवानों की संख्या भी बढ़ा दी है। खबर के मुताबिक, साउथ बैंक की तरफ पैंगोंग के पास जो बॉर्डर है उससे कुछ किलोमीटर दूर ही चीनी ट्रक और टेंट दिखते हैं।

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच विवाद मई में शुरू हुआ था। इसमें चीन ने भारतीय आर्मी और ITBP के जवानों को नॉर्थ बैंक में फिंगर 4 से फिंगर 8 तक के इलाके में पट्रोलिंग करने से रोका था। इससे पहले तक भारतीय सेना फिंगर 8 तक पेट्रोल किया करती थी। बता दें कि विवाद फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 को लेकर ही है। भारत मानता है कि सीमा फिंगर 8 तक है। वहीं चीन कहता है कि सीमा फिंगर 4 पर खत्म होती है। इसी को लेकर विवाद जारी है।

Exit mobile version