News Room Post

आरोग्य सेतु डाउनलोड करते वक़्त रहें सावधान, नहीं तो आपका डेटा जाएगा पाकिस्तान!

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना काल मे लॉन्च किये गए आरोग्यसेतु एप के खिलाफ पाकिस्तान ने बड़ी साजिश की है। पाकिस्तान ने इससे ठीक मिलता जुलता एप बनाया है। ये नकली एप आपके मोबाइल का सारा डेटा पाकिस्तान को भेज देगा। इसे डाउनलोड करते ही पाकिस्तानी वायरस सक्रिय हो जाता है।

पाकिस्तान के बनाए आरोग्यसेतु के फेक वर्जन को आप जैसे ही डाउनलोड करेंगे, ये ना केवल आपके डेटा को पाकिस्तान भेज देगा बल्कि आपके मोबाइल का माइक्रोफोन भी ऑन हो जाएगा। फिर आपकी निजी बातों का रिकॉर्ड हैकर की मुट्ठी में होगा।

महाराष्ट्र की साइबर इंटेलिजेंस सेल के मुताबिक आरोग्यसेतु एप की पॉपुलैरिटी को देखते हुए पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों अपने हैकर्स के ज़रिए यह फेक एप तैयार किया है। वह इसे भारत मे और विशेष तौर पर सरकार से जुड़े लोगों के बीच फैला रही है।

ये ऐप हूबहू भारत सरकार के द्वारा लांच किए गए ऐप जैसा ही है। ऐसे में अगर आम आदमियों के साथ ही अगर किसी सेंसिटिव डिपार्टमेंट या सीनियर अधिकारी ने इसे बिना जाने डाउनलोड कर लिया तो ये निश्चित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारी खतरा बन सकता है।

ये ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं बल्कि एक लिंक के ज़रिए डाउन लोड होता है। ये लिंक आपको व्हाट्स एप और टैक्ट मैसेज सहित तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से टार्गेट करने की कोशिश करता है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए न केवल राज्य के गृहमंत्रालय ने तमाम विभागों को इसे लेकर नोटिस जारी किया है बल्कि देश की दूसरी सुरक्षा एजेंसियों को भी इस फेक आरोग्यसेतु एप से जुड़ी ज़रूरी सूचना दे दी गयी है।

Exit mobile version