News Room Post

Army Helicopter Crashed: अरुणाचल के बोमडिला में बड़ा हादसा, सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुए दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलटों शहीद

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से दुख खबर सामने आ रही है। जहां बोमडिला के पश्चिम मंडला हिल्स में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फिलहाल मौके पर सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। पायलट और को-पायलट की खोजबीन जारी है। सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। वहीं हादसे की जानकारी देते हुए गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि बोमडिला के पास सवा नौ बजे के आसपास एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानि एटीसी के साथ कांटेक्ट नहीं हो पा रहा है। इसी बीच सेना के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। मृतक पायलटों के शव बरामद कर लिए गए है और अस्पताल के लिए भेजा दिया है। इसके साथ अधिकारियों ने मामले के जांच के आदेश दे दिए है।

इससे पहले पायलट और को-पायलट की स्थिति कैसी है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही थी। जिसके बाद इलाके में सेना ने सर्च ऑपरेशन किया। सेना की कई टुकड़ियों को राहत और बचाव के लिए भेजा गया है। बता दें कि कुछ महीने पहले  तवांग इलाके में भारतीय सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हुआ था जिसमें एक पायलट शहीद भी हो गया था।

Exit mobile version