News Room Post

India Israel: चीन, पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बाद भी परवान चढ़ रही इजरायल-भारत की दोस्ती, PM मोदी ने इजरायली विदेश मंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली। भारत और इजरायल के बीच दोस्ती की कहानी अब परवान चढ़ने लगी है। बीते कुछ सालों के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत और इजरायल के बीच संबंधों में और भी मधुरता आई है। भारत में पीएम मोदी और इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू कड़े फैसले लेने वाले प्रधानमंत्रियों के तौर पर अपनी छाप दुनियाभर में छोड़ रहे हैं। इसी के चलते दोनों की दोस्ती के किस्से अक्सर वैश्विक मंच पर सुने जाते है। साल 2014 में जब पहली बार मोदी प्रधानमंत्री बने तभी से बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनके करीबी संबंध रहे हैं। लेकिन इस गहरी होती जा रही दोस्ती से चीन और पाकिस्तान हैरान, परेशान हैं। खूब प्रयास करने के बावजूद भी दोनों के बीच वो किसी तरह का मनमुटाव या फूट पैदा करने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन के साथ मीटिंग कर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कृषि, जल, नवोन्मेष और लोगों के बीच आपसी संबंधों के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने केतरकीबों पर बातचीत की। इजराइली विदेश मंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे थे, लेकिन गाजा पट्टी में एक चरमपंथी समूह के ठिकानों पर इजराइल द्वारा सैन्य हमला होने के चलते उन्होंने यात्रा की अवधि में कटौती करने के अपनेनिर्णय का ऐलान किया। उन्होंने मंगलवार को पीएम मोदी के साथ मीटिंग की थी।

एली कोहेन ने मीटिंग के बाद किया ट्वीट

इसके साथ ही एली कोहेन ने भी मीटिंग के बाद ट्वीट कर लिखा, ”मुझे आज भारत के प्रधान मंत्री के साथ मिलकर खुशी हुई नरेंद्र मोदी इज़राइल के एक सच्चे दोस्त हैं। भारत एक विश्व शक्ति, पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। मैंने मोदी के साथ देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने, अब्राहम समझौते का विस्तार करने और एक मुक्त व्यापार समझौते को बढ़ावा देने के बारे में बात की, जो इजरायल की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा।”

भारत और इजरायल के बीच कई मोर्चों पर साझेदारी है। लेकिन रक्षा साझेदारी दोनों देशों के बीच संबंधों में अभूतपूर्व योगदान दे रही है। जब पीएम मोदी ने इजरायल के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की तो उन्होंने ट्विटर पर अपने मित्र के साथ मीटिंग अपर ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘‘इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन से मिलकर खुशी हुई। हमने कृषि, जल, नवाचार और लोगों के बीच संबंधों के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।’’

भारत और इजरायल के बीच बीते कई सालों से कई बड़े रक्षा सौदे हुए हैं। दोनों देश आने वाले सालों में भी कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Exit mobile version