News Room Post

ISRO: इसरो का सबसे बड़ा रॉकेट LVM3 लॉन्च, 36 सैटेलाइट्स के साथ अंतरिक्ष में भेजा गया भारी रॉकेट

ISRO: इसरो की कमर्शियल यूनिट न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड के साथ 36 उपग्रहों को लेकर  करार किया है

ISRO

नई दिल्ली।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च हो गया है। रॉकेट को सुबह 9 बजे के करीब श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया है। लॉन्च करने की प्रक्रिया सुबह 8 बजे ही शुरू हो गई थी।  इसकी खास बात ये है कि रॉकेट LVM3 अपने साथ 36 उपग्रहों को अंतरिक्ष में लेकर गया है। ये इसरो की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि भारतीय कंपनी ने इस लॉन्च के लिए ब्रिटेन की कंपनी से करार किया है।

ब्रिटेन की कंपनी के साथ किया करार

इसरो की कमर्शियल यूनिट न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड ने ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड के साथ 36 उपग्रहों को लेकर  करार किया है। इससे पहले भी 23 अक्टूबर 2022 को भारत की कंपनी वनवेब ग्रुप कंपनी ने विदेशी कंपनी के साथ करार कर 36 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे थे,जिसके लिए कंपनी को 1000 करोड़ रुपये दी गई थी। शनिवार को ही इसरो ने इस लॉन्च की जानकारी दे दी। उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर लिखा था- LVM3-M3 /वनवेब, भारत-2 मिशन की उलटी गिनती शुरू हो गई है।लॉन्च को लाइव देखा जा सकता है….26 मार्च, 2023 को सुबह 8:30 बजे से।

रॉकेट LVM3 में क्या है खास

रॉकेट LVM3 इसरो का अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट है, जिसकी लंबाई 43.5 मीटर और 643 टन वजनीय है। इस रॉकेट के जरिए ही अंतरिक्ष में 36 सैटेलाइट भेजी गई हैं। रॉकेट की क्षमता की बात करे तो ये एएलईओ तक 10 टन ले जा सकता है जबकि जियो ट्रांसफर ऑर्बिट तक चार टन वजन अपने साथ ले जा सकता है।

Exit mobile version