News Room Post

J&K: महबूबा मुफ्ती ने शोपियां मुठभेड़ पर उठाए सवाल, कश्मीर पुलिस ने ऐसे खोल दी उनकी गलतबयानी की पोल

mehbooba mufti

श्रीनगर। बीती 20 जून को कश्मीर घाटी के शोपियां में मुठभेड़ में मारे गए शौकत नाम के आतंकी के मसले पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पलटकर जवाब दिया है। अपने जवाब में पुलिस ने शौकत के आतंकी करियर का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है। महबूबा ने इस मामले में सवाल खड़े किए थे और पुलिस पर तमाम आरोप लगाए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि उसने 20 जून को हुई मुठभेड़ के बारे में पहले ही प्रेस नोट जारी किया था। उस मुठभेड़ में शौकत के साथ 3 विदेशी आतंकी भी मारे गए थे। प्रेस नोट में शौकत की आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों की जानकारी भी दी गई थी।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शोपियां में एक निजी वाहन में आईईडी धमाके के पीछे शौकत का ही हाथ था। इस धमाके में एक जवान शहीद हुआ था। एक अन्य घायल हो गया था। पुलिस के मुताबिक लोलाब से शोपियां तक शोएब आतंकियों और हथियार लेकर भी आता था। उसने खुद लोलाब घाटी में सक्रिय आतंकियों की जानकारी का खुलासा भी किया था। बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने शौकत अहमद शेख की मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे। साथ ही जम्मू-कश्मीर के युवाओं से हिंसा से दूर रहने की बात करते हुए तंज कसा था। महबूबा ने कहा था कि मैं युवाओं और माता-पिता से बंदूक उठाने से रोकने की अपील करती हूं। उनको (सुरक्षाबलों को) आपको मारकर पैसा मिलता है।

इसके अलावा मुफ्ती ने ये भी कहा था कि आने वाले वक्त में जम्मू-कश्मीर को अपने युवाओं की और जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि रोज सुनती हूं कि तीन या चार युवक मारे गए हैं। महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी तमाम विवादित बयान दे चुकी हैं। कश्मीर से जुड़े संविधान के अनुच्छेद 370 के बारे में उन्होंने ये तक कहा था कि अगर इसे खत्म किया गया, तो घाटी में खून की नदियां बहेंगी। उन्होंने इसके अलावा कई बार केंद्र सरकार को धमकियां भी दीं।

Exit mobile version