News Room Post

एचडी कुमारस्वामी का दर्द आया सामने, कहा- कांग्रेस से गठबंधन कर सबकुछ खो दिया, BJP से अच्छे संबंध होते तो….

नई दिल्ली। जनता दल (सेक्यूलर) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बार फिर सत्ता से दूर होने का दर्द बयां किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर उनकी पार्टी ने गलती कर दी। उनके पास जो भी था, वो सबकुछ इस गठबंधन के चलते खो दिया।  कुमारस्वामी ने जहां कांग्रेस पर आरोप लगाया वहीं भारतीय जनता पार्टी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि, अगर उनके संबंध भाजपा से बेहतर होते तो वह आज भी मुख्यमंत्री बने रहते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के कारण उन्होंने सब कुछ खो दिया। जनता का विश्वास भी इस गठबंधन के चलते खो दिया हमने। कांग्रेस को लेकर कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले कई सालों में हमने जो जनता से सद्भावना अर्जित की थी वो सब कांग्रेस के साथ गठबंधन करके खो दिया है।

वहीं भाजपा की तारीफ करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, ‘अगर मैं बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता तो मैं अभी भी मुख्यमंत्री होता। 2006-2007 में और 12 साल की अवधि में मैंने जो सद्भावना अर्जित की थी, कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के कारण सब कुछ खो दिया।’ कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन के दिनों को याद करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि, ‘2018 में सीएम बनने के बाद सिर्फ एक महीने के समय में मैंने आंसू क्यों बहाए? मुझे पता था कि क्या चल रहा है। जिस तरह से कांग्रेस ने 2018 में मेरे साथ किया था, वैसा भाजपा ने नहीं किया।’

उन्होंने कहा कि, ‘भाजपा ने 2008 में मुझे उतनी चोट नहीं पहुंचाई, जितनी कांग्रेस ने 2018 में दी।’ बता दें कि एचडी कुमारस्वामी इससे पहले भी कांग्रेस को लेकर अपना दर्द बयां कर चुके हैं। जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी को ‘हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का दूसरा नाम बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टियों को बांटने और विधायकों को खरीदने में माहिर है और उसकी वजह से ही ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ शब्द इस्तेमाल में आया।

Exit mobile version