News Room Post

JDU Wants Special State Status For Bihar: पीएम मोदी के सामने नीतीश कुमार की जेडीयू ने रख दी पहली परीक्षा!, बिहार के लिए मांगा विशेष राज्य का दर्जा

nitish kumar and pm narendra modi

नई दिल्ली। एनडीए सरकार चला रहे पीएम नरेंद्र मोदी के सामने गठबंधन से पहली परीक्षा सामने आ गई दिखती है। एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पास किया है। जेडीयू काफी लंबे समय से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। खास बात ये है कि संविधान में किसी भी राज्य को विशेष का दर्जा देने का प्रावधान नहीं है। केंद्र सरकार राज्यों को विशेष पैकेज जरूर दे सकती है।

जेडीयू के अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पास किया गया। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक इस मायने में अहम है, क्योंकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी 12 सांसद जिताकर एनडीए में तीसरे सबसे बड़े दल के तौर पर स्थापित हुई है। जानकारी के मुताबिक जेडीयू ने ये फैसला भी किया है कि वो झारखंड में इस साल होने जा रहे विधानसभा के चुनाव भी लड़ेगी। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद मीडिया से क्या कहा, ये सुनिए।

वहीं, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले केसी त्यागी ने साफ कर दिया था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगा। केसी त्यागी ने मीडिया से ये भी कहा कि पीएम मोदी की बात वो मानते हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने एलान किया था कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बीजेपी और एनडीए लड़ेंगे। जबकि, बीते दिनों बिहार बीजेपी के नेता और मोदी सरकार में मंत्री रहे अश्विनी चौबे ने कहा था कि बीजेपी को अपने नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए और राज्य में बीजेपी का ही अगला सीएम होना चाहिए। अश्विनी चौबे के इस बयान पर बीजेपी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि राज्य के विधानसभा चुनाव को नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ने वाला है।

Exit mobile version