News Room Post

JNU मामले पर प्रकाश जावड़ेकर और गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के लगभग 12 घंटों बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके लिए विपक्षी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और वाम दलों को जिम्मेदार ठहराया है। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर कहा, “मैं कल (रविवार) जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा करता हूं। कांग्रेस, आप और कम्युनिस्टों से संबद्ध एक समूह के साथ मिलकर कुछ लोग जानबूझ कर देशभर और खासकर विश्वविद्यालयों में हिंसा का माहौल पैदा करना चाहते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”

उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की कि जेएनयू में सर्वर रूम में ताला लगाकर सेमेस्टर परीक्षाओं के पंजीकरण में कौन बाधा उत्पन्न कर रहा था। हाल ही में जेएनयू में लॉकडाउन हो गया था, जिसके बाद कुलपति ममिदला जगदीश कुमार ने 10-15 लोगों पर इसका आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी दी थी।

जेएनयू में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने इस पूरी घटना के लिए वामपंथी छात्रों को ही जिम्मेदार ठहराया दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘वामपंथी छात्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय को गुंडागर्दी के केंद्र में बदल दिया है।’

रोचक बात यह है कि एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कथित रूप से वाम संगठनों के छात्र प्रवेश प्रक्रिया के दौरान एबीवीपी के छात्रों को पीटते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी के कारण रविवार की हिंसा हुई। रविवार को हिंसा में वाम दलों और एबीवीपी, दोनों पक्षों के छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Exit mobile version