News Room Post

Rana Ayyub Faces Heat: कश्मीरी पंडितों की हत्या पर ट्वीट कर घिरीं राणा अयूब, यूजर्स बोले- आखिर जुबां पर आ गई हकीकत

RANA AYUB

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की धुर विरोधी और विदेश में जाकर भारत के खिलाफ बयानबाजी करने और विदेशी अखबारों में इस बारे में लेख लिखने वाली राणा अयूब एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों का निशाना बनी हैं। राणा अयूब के इस बार निशाना बनने की वजह जम्मू-कश्मीर में हो रही पंडितों और हिंदुओं की टारगेट किलिंग पर एक ट्वीट है। राणा अयूब ने ट्वीट में एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया, जिसकी वजह से वो यूजर्स का निशाना बनीं और घिर गईं। पहले आपको बताते हैं कि राणा अयूब ने ट्वीट में क्या लिखा। राणा अयूब ने टारगेट किलिंग पर लिखा, ‘हमने कश्मीर में इससे पहले कभी इतना पेच नहीं किया।’ इस टिप्पणी के साथ राणा ने एनडीटीवी की खबर को भी जगह दी।

तो राणा अयूब इस ट्वीट पर क्यों घिरीं? इसकी वजह उनके ट्वीट का एक शब्द ‘हम’ रहा। इस हम शब्द पर ही यूजर्स ने राणा अयूब को निशाने पर लेते हुए कहा कि लगता है आप इस बार सच बोल रही हैं। यूजर्स ने ये भी तंज कसते हुए लिखा कि शायद किसी ने राणा अयूब का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। खास बात ये भी है कि तंज कसने वालों में तमाम मुसलमान भी हैं। इन सभी ने राणा को आईना दिखाया है और मोदी और देशविरोधी लेख लिखने और बयान देने की याद दिलाते हुए घेरा है। बता दें कि राणा अयूब खुद को पत्रकार बताती हैं। उनके लेख अमेरिका में छपते हैं। राणा ने बीते दिनों अमेरिकी सरकार से अपील की थी कि वो भारत में मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार को रुकवाए। आए दिन राणा अयूब मोदी विरोध करते-करते देश विरोधी बातें भी लिखती हैं। राणा अयूब ने अपनी किताब में दावा किया था कि गुजरात के दंगों में मोदी का हाथ था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में जब उन्हें पेश होना पड़ा, तो कहा कि अपने आरोप के समर्थन में उनके पास कोई सबूत नहीं हैं।

अब आप नीचे पढ़िए कि यूजर्स ने ताजा ट्वीट के लिए राणा अयूब को किस तरह फटकार लगाई है और उन्हें निशाने पर लिया है…

Exit mobile version