News Room Post

Jyotiraditya On Rahul: कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके लिए कह दी ये बड़ी बात, देखिए Video

rahul gandhi and jyotiraditya scindia

नई दिल्ली। मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री और एक जमाने में राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पुराने साथी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सिंधिया ने आज मीडिया से कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र का अपमान कर रही है और संसद चलने नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भीड़ लेकर सूरत के कोर्ट गए। इसे कोर्ट पर दबाव बनाना ही कहा जाएगा। उन्होंने सवाल दागा कि एक खास व्यक्ति के लिए ऐसा क्यों किया जा रहा है। ज्योतिरादित्य ने ये भी कहा कि पहली बार किसी सांसद की सदस्यता नहीं गई है। इससे पहले भी लोग सदस्यता गंवाते रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस को शून्य विचारधारा वाली पार्टी बताया। साथ ही ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोही विचारधारा रखती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काफी दिनों की चुप्पी के बाद राहुल गांधी के मामले में ये बयान दिया है। कांग्रेस में रहते समय वो राहुल गांधी के करीबियों में गिने जाते थे। यूपीए सरकार के दौरान ज्योतिरादित्य को कद्दावर मंत्रियों में गिना जाता था, लेकिन बाद में गांधी परिवार से उनके रिश्ते मध्यप्रदेश में खुद को परे खिसकाए जाने को लेकर बिगड़ गए। इसके बाद ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनको बीजेपी ने राज्यसभा सदस्य बनवाया और केंद्रीय मंत्री का पद भी दिया।

ज्योतिरादित्य से पहले बीजेपी के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी को निशाना बनाते आए हैं। ये सारा मामला ब्रिटेन में राहुल गांधी के ताजा बयान से शुरू हुआ था। राहुल गांधी ने ब्रिटेन में कहा था कि अमेरिका और यूरोप के देश खुद को लोकतंत्र का पहरेदार कहते हैं, लेकिन भारत में लोकतंत्र की खराब हालत पर कुछ नहीं बोलते। फिर देश लौटने पर मोदी सरनेम वालों का अपमान करने के बाद राहुल गांधी को सूरत के कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद राहुल को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया था। राहुल गांधी ने सजा के खिलाफ मंगलवार को ही सूरत के सेशंस कोर्ट में अपील की है।

Exit mobile version