News Room Post

महाराष्ट्र : मंत्री ना बनाए जाने से कांग्रेस विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार में जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिल पाया है अब उनकी नाराजगी सामने आने लगी है। शनिवार को उद्धव ठाकरे सरकार में विभागों में बंटवारा हुआ तो कांग्रेसी विधायक कैलाश गोरंट्याल नाराज हो गए और इस्तीफे की धमकी देने लगे।

आपको बता दें कि जालना से विधायक कैलाश गोरंट्याल ने कहा है कि वो पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। गोरंट्याल का कहना है कि वो महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बाला साहब थोराट से मिलेंगे और इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वो तीन बार से विधायक हैं और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार मंत्री पद दिया जाएगा।

मंत्री पद ना मिलने से गोरंट्याल के समर्थकों की ओर से भी नाराजगी साफ देखी जा सकती है। दरअसल समर्थकों की भी लगातार मांग की थी कि उन्हें मंत्री पद दिया जाए। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के कई नेता नाराज चल रहे हैं।

एक मीडिया चैनल से बात करते हुए गोरंट्याल ने कहा, ‘मैंने पार्टी फोरम में पहले भी इस बात को रखा है, मैंने कहा है कि हम जालना में कांग्रेस को जिंदा रखे हुए हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि और लोग दावेदार नहीं हैं, मैं तो सिर्फ अपना दावा कर रहा हूं। मोदी लहर में भी हमने अपने इलाके की चार नगर पालिका में तीन पर कांग्रेस को जीत दिलायी। चुनाव से पहले कुछ तय नहीं होता, चुनाव के बाद भविष्य तय होता है।’ गौरतलब है कि इससे पहले मंत्रीपद नहीं मिलने से नाराज शिवसेना के कोटे से राज्यमंत्री बने अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की खबर बाहर आई थी।

Exit mobile version