News Room Post

Rinku Sharma Murder Case: रिंकू शर्मा मर्डर केस पर कंगना रनौत ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- उम्मीद है कि स्टेट्समैन भी बनेंगे

Rinku Sharma Murder Case: दिल्ली के मंगोलपुरी में 24 साल के रामभक्त रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या (Rinku Sharma Murder Case) कर दी गई। जिस पर अब जमकर राजनीति हो रही है। शनिवार को इस हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर निशाना साधा है।

rinku sharma

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी में 24 साल के रामभक्त रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या (Rinku Sharma Murder Case) कर दी गई। जिस पर अब जमकर राजनीति हो रही है। शनिवार को इस हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप दी गई हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर निशाना साधा है।

कंगना रनौत ने रिंकू शर्मा मर्डर केस पर ट्वीट करते हुए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, ”प्यारे केजरीवाल जी, मुझे उम्मीद है कि आप रिंकू शर्मा के परिवार से भी मिलेंगे और उन्हें सपोर्ट देंगे। आप एक राजनेता हैं उम्मीद है कि स्टेट्समैन भी बनेंगे।” ये ट्वीट करते हुए कंगना ने केजरीवाल का 2015 का ट्वीट साझा किया जिसमें उन्होंने दादरी में मॉब लिंचिंग में मारे गए इखलाख के घर जाने की बता कही थी।

इसके अलावा कंगना ने इस मामले पर एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने रिंकू को इंसाफ मिलने की बात की। उन्होंने लिखा, ”रिंकू शर्मा के पिता के दर्द को महसूस करें और अपने बच्चों या परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें…किसी दिन कोई और हिंदू जय श्री राम कहने पर सामूहिक रूप से मार दिया जाएगा।”

रिंकू शर्मा की हत्या की भाजपा नेताओं ने की निंदा

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की दर्जन भर लोगों ने कर दी। भाजपा के कई नेताओं ने रिंकू इस तरह निर्मम हत्या की निंदा की हैं। साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है। रिंकू के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने पांच लाख रुपये की मदद देने का एलान भी किया।

आपको बता दें कि कंगना रनौत हर मामले पर अपनी राय रखती रहती हैं। वैसे ही उन्होंने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखी हैं। वो लगातार इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रही हैं। लेकिन कुछ लोग इस मामले पर कंगना को ट्रोल भी कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि कंगना अरविंद केजरीवाल को सलाह न ही दें, उन्हें अपने काम के बार में अच्छे से पता है।

Exit mobile version