नई दिल्ली। कांग्रेस में शामिल होने का मन बना चुके गायक कन्हैया मित्तल का अब हृदय परिवर्तन हो गया है। ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने से घर-घर में पहचान बनाने वाले कन्हैया मित्तल ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपने चाहने वालों से क्षमा मांगी है। मित्तल का कहना है कि सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे। कन्हैया ने कहा कि पिछले दो दिनों से मुझे यह एहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन और खासकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुझे इतना प्यार करता है, मेरी इतनी चिंता करता है। दो दिनों से मैं देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। मैंने जो अपने मन की बात कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं, उसे वापस लेता हूं।
सनातनियों की सुनेंगे
सनातनियों को चुनेंगे #kanhiyamittal @blsanthosh @AmitShah @JPNadda @narendramodi 🙏🙏 pic.twitter.com/DVCcC5Ni2h— KANHIYA MITTAL (@KANHIYAMITTAL30) September 10, 2024
मित्तल ने कहा कि मैं नहीं चाहता किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे। हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। मैं फिर से आपसे क्षमा मांगता हूं जिसके कारण आप डिस्टर्ब हुए। कोई अपना ही होता है जो गलती करता है, अपने ही हैं जो तंग होते हैं, परेशान होते हैं। मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत है और इसको मैं वापस लूं और आप सब का धन्यवाद करूं। आप ऐसे ही जुड़े रहें, हम सब जुड़े रहें और देश की सेवा करते रहें। एक बार पुन: मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं।
कन्हैया मित्तल को लेकर ऐसी चर्चा थी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में वो पंचकूला से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे थे। मगर बीजेपी ने यहां से ज्ञान चंद गुप्ता को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर दी थी। कन्हैया मित्तल मुख्य रूप से खाटू श्याम जी के भजन गाते हैं। ‘जो राम को लाए हैं’ गाने से उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस गाने के जरिए खूब प्रचार किया था। कन्हैया को यूपी सीएम योगी सम्मानित भी कर चुके हैं।