News Room Post

Kanpur Riots: मास्टरमाइंड हाशमी का कांग्रेस से नाता!, प्रियंका वाड्रा के करीबी इमरान के साथ तस्वीर वायरल

नई दिल्ली। एक तरफ जहां महाराष्ट्र में राज्यसभा टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने प्रियंका गांधी के करीबी इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा उम्मीदवार का बनाए जाने पर सवालिया निशान खड़े किए है। जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, नगमा, पवन खेड़ा आशीष देशमुख ने इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर दर्द छलक था। इसी बीच अब कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी विवादों में घिर गए है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इमरान की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर बीते कुछ दिनों पहले की है, क्योंकि वह हाशमी प्रतापगढ़ी को गुलदस्ता देकर सम्मानित करते नजर आ रहे हैं।

इसी बीच ऐसे भी खबर सामने आ रही है कि हयात जफर हाशमी का कांग्रेस पार्टी से भी कनेक्शन है। एक टीवी चैनल के अनुसार, कानपुर दंगा का मास्टरमाइंड हाशमी कांग्रेस पार्टी में पूर्व युवा प्रदेश सचिव रह चुका है यानी कि हयात जफर हाशमी कांग्रेस से जुड़ा हुआ था। इतना ही नहीं कांग्रेस  के मंच से भी भाषण दे चुका है। इसके अलावा हयात हाशमी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ भी फोटो है। बता दें कि कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड हाशमी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। हयात हाशमी पर कानपुर में हिंसा भड़काने का आरोप है। इसके अलावा हयात हाशमी का नाम सीएए-NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में भी सामने आया था।

वहीं शुक्रवार को कानपुर में हुए दंगे के तार अब देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI से सीधे तौर पर जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इससे जुड़े दस्तावेज दंगे के मुख्य आरोपी हयात हाशमी से बरामद किए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी एक ऑडियो क्लिप को लेकर सुर्खियों में आए थे। जिसमें वह माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से बातचीत कर रहे थे। गौरतलब है कि बीते दिनों कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 30 ज्यादा लोगों को धर दबोचा है।

Exit mobile version