News Room Post

Will DK Shivakumar Be CM Of Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक का दावा- दिसंबर तक सीएम बनेंगे शिवकुमार, वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का भी समर्थन

Will DK Shivakumar Be CM Of Karnataka: शिवगंगा और वीरप्पा मोइली के ये बयान साफ कर रहे हैं कि कर्नाटक कांग्रेस में एक बार फिर डीके शिवकुमार के समर्थन की आवाज उठ रही है। पहले कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि शिवकुमार इसी शर्त पर कर्नाटक का डिप्टी सीएम बने थे कि सिद्धारामैया के ढाई साल के बाद उनको बाकी वक्त के लिए कर्नाटक का सीएम बनाया जाएगा।

बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस में एक बार फिर डीके शिवकुमार को सीएम बनाने के सुर उठते दिख रहे हैं। कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक बीवी शिवगंगा ने तो ये दावा कर दिया है कि दिसंबर तक डीके शिवकुमार सीएम बन जाएंगे। वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने भी शिवकुमार को सीएम बनाने के पक्ष में बयान दिया है। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक शिवगंगा ने मीडिया से कहा कि लिख कर रख लीजिए कि दिसंबर तक डीके शिवकुमार सीएम बन जाएंगे। विधायक बीवी शिवगंगा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ये बात वो खून से लिखकर दे सकते हैं।

डीके शिवकुमार के साथ बीवी शिवगंगा की फाइल फोटो।

शिवगंगा ने ये भी कहा कि अगर शिवकुमार सीएम बने, तो वो इस सरकार के बचे कार्यकाल यानी ढाई साल और फिर अगले 5 साल तक सीएम रहेंगे। कांग्रेस विधायक ने कहा कि डीके शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा और फिर लोकसभा का चुनाव जिताकर इतिहास रचा है। उन्होंने कांग्रेस को एकजुट किया है। शिवगंगा ने कहा कि शिवकुमार ने बहुत बलिदान दिया है। वो चुप रहते हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान सब जानता है। वहीं, उडुपी में वीरप्पा मोइली ने कहा था कि डीके शिवकुमार का सीएम बनना सिर्फ समय की बात है। वीरप्पा मोइली ने कहा था कि ऐसा होना तय है। मोइली ने कहा कि डीके शिवकुमार को सीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता।

शिवगंगा और वीरप्पा मोइली के ये बयान साफ कर रहे हैं कि कर्नाटक कांग्रेस में एक बार फिर डीके शिवकुमार के समर्थन की आवाज उठ रही है। पहले कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं कि शिवकुमार इसी शर्त पर कर्नाटक का डिप्टी सीएम बने थे कि सिद्धारामैया के ढाई साल के बाद उनको बाकी वक्त के लिए कर्नाटक का सीएम बनाया जाएगा। हालांकि, शिवकुमार ने कभी इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं, आध्यात्मिक संत सद्गुरु के कार्यक्रम में अमित शाह के साथ स्टेज शेयर करने पर शिवकुमार पर कांग्रेस के कुछ नेता निशाना भी साध रहे हैं। जबकि, बीजेपी के नेता आर. अशोक ने ये दावा किया था कि डीके शिवकुमार भी एकनाथ शिंदे की राह चल सकते हैं।

Exit mobile version