News Room Post

Karnataka Gram Panchayat Results: कर्नाटक पंचायत चुनावों में भाजपा का बजा डंका, 4228 सीटों पर बनाई बढ़त

BJP

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में हुए ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजे बुधवार को घोषित किए जा रहे है। 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को दो चरणों में 5,728 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था, जिनकी वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। पहले चरण में 117 तालुक की 3000 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए। दूसरे चरण में 109 तालुक की 2709 ग्राम पंचायतों के चुनाव कराए गए। दोनों चरणों में 2,22,814 उम्मीदवार मैदान में थे। 8,074 निर्विरोध चुने गए। इस बीच कर्नाटक पंचायत चुनावों में भाजपा का कमल खिलाता दिख रहा है, तो वहीं कांग्रेस और जेडीएस इस रेस में काफी पीछे चल रही है।

ताजा रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 4228 ग्राम पंचायतों में आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 2265 सीटों पर आगे हैं। जेडीएस (JDS) भी 1167 सीटों पर आगे है।

अरुणाचल प्रदेश पंचायत चुनाव में लहराया भगवा, कांग्रेस का यहां भी हो गया सूपड़ा साफ

बता दें कि हाल ही में अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पंचायत चुनाव में भी भाजपा ने अपना दमदार प्रदर्शन दोहराया है। बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। गौरतलब है कि जिला परिषद के लिए हुए इस चुनाव में भाजपा ने एकतरफा क्लीन स्वीप किया है। प्रदेश में जिला परिषद सदस्य की 242 सीटें हैं, जिसमें भाजपा ने 185 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की बात करें तो कांग्रेस यहां दूसरे नंबर पर रही है और उसको महज 11 सीटें हासिल हुई हैं। तीसरे स्‍थान पर जदयू को नौ सीटें मिली हैं। जबकि एनपीपी को पांच सीटों से संतोष करना पड़ा है। इस प्रचंड जीत को लेकर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि ये जीत मोदी लहर बने रहने का उदाहरण है।

बता दें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा को अरुणाचल प्रदेश पंचायत चुनाव में शानदार जीत मिली है। ग्राम सभा चुनावों में भाजपा ने क्‍लीन स्विप किया है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश पंचायत चुनाव में भजपा को मिली यह शानदार जीत बताती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लहर और भाजपा के प्रति लोगों का समर्थन लगातार बना हुआ है।

वहीं अरुणाचल प्रदेश में हुए इस चुनाव की बात करें तो 242 जिला परिषद सीटों और 8,175 ग्राम पंचायत सीटों के लिए 22 दिसंबर को 73 फीसद मतदान हुआ था। इस चुनाव को लेकर अरुणाचल प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त हेग कोजिन ने जानकारी दी कि 98 जिला परिषद और 6,168 ग्राम पंचायत सदस्य बिना किसी मुकाबले के निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। शनिवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए इन पंचायत और निगम चुनाव के लिए अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में मतगणना चल हुई थी। वहीं अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पासीघाट नगर निगम (पीएमसी) की आठ में से छह सीटें जीत कर भाजपा ने स्थानीय निकाय का शासन कांग्रेस के हाथों से छीन लिया है।

Exit mobile version