News Room Post

आम आदमी पार्टी ने ढूंढे बीजेपी में सीएम पद के सात दावेदार, छिड़ा पोस्टर वार

बीजेपी में सात सीएम पद के दावेदार हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के उम्मीदवार को बधाई देने की खातिर सभी सात उम्मीदवारों को बधाई दे दी।

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, दिल्ली की सियासत दिलचस्प होती जा रही है। चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वार छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी ने एक नया पोस्टर जारी किया है। उसने इसके जरिए दिल्ली में बीजेपी के सात सीएम उम्मीदवारों को बधाई दे दी है।

आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर तंज कसते हुए एक पोस्टर दिल्ली के मिंटो रोड पर लगाया गया है। इस पोस्टर में बीजेपी पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा है कि बीजेपी के साथ मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को भी नए साल की बधाई। आम आदमी पार्टी के मुताबिक बीजेपी जनता के सामने जाए तो जाए कैसे, उनके पास एक चेहरा तक नहीं है।

बीजेपी में सात सीएम पद के दावेदार हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के उम्मीदवार को बधाई देने की खातिर सभी सात उम्मीदवारों को बधाई दे दी। उधर बीजेपी ने इसे आप की हताशा करार दिया। बीजेपी के मुताबिक आम आदमी पार्टी डरी हुई है। उसे अपने से ज्यादा बीजेपी की चिंता है और इस पोस्टर से ये साफ हो गया है क्योंकि पूरे पांच साल अरविंद केजरीवाल की सरकार ने काम ही नहीं किया है।

Exit mobile version