News Room Post

Lok Sabha Election 2024: ‘पंजाब की सभी 13 सीटें ‘AAP’ को दीजिए’, केजरीवाल ने INDIA गठबंधन की बैठक से पहले बढ़ाई मुश्किलें

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक 19 दिसंबर को होनी है। वैसे तो केंद्र से मोदी सरकार को हटाने पर सभी विपक्ष एक साथ खड़े हो जाते है। वहीं जब कोई चुनावी रैली या कार्यक्रम हो विपक्ष दल अपनी-अपनी थपथपाने लगते है और इंडिया गठबंधन के सहयोगी एक-दूसरे पर हमला बोलते है। ऐसा ही कुछ रविवार को पंजाब में देखने को मिला। पंजाब के बठिंडा में ‘विकास क्रांति रैली’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। INDIA गठबंधन के सहयोगियों दल में से एक केजरीवाल की पार्टी ने सीट शेयरिंग को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद विपक्षी खेमे में खलबली मच सकती है।



दरअसल केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटों पर आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। सीएम केजरीवाल ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब ठीक 2 दिन बाद राजधानी दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ”आप ने हमें वोट रंगला पंजाब बनाने के लिए दिया था। दिल्ली का काम देखकर आपने पंजाब में वोट दिया था। सारी पार्टी वाले दुखी हो गए है। इनको लग रहा है कि अब परमानेंट नौकरी गई। अब दोबारा इनको कोई वोट नहीं देगा।”

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”पंजाब में 117 में 92 सीटें दी। मेरा दिल कहता है कि अगली बार 110 से ज्यादा सीटें आएंगी। अभी लोकसभा के चुनाव आ रहे है 13 सीट पंजाब की और एक चडीगढ़ है जिस तरह से अभी पंजाब के अंदर घर-घर में खुशी छाई हुई है हर आदमी को पंजाब के अंदर फायदा हो रहा है 13-13 सीटें आप को दीजिए, हमारे हाथ मजबूत कीजिएगा।”

उन्होंने कहा, ”सारी पार्टियां इकट्ठा हो गई हमारे खिलाफ। सभी  होकर इकट्ठी होकर केंद्र सरकार के पास गई कि AAP सरकार को काम करने से रोको वरना ये बहुत सारे विकास के काम कर देंगे। तब केंद्र सरकार ने स्वास्थ का पैसा रोक दिया, सड़क बनाने का 5,500 Crore रोक दिया। हद तब हो गई जब इन्होंने बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को श्री पटना साहिब, हज़ूर साहिब के दर्शन करने के लिए Train देने से मना कर दिया।”

Exit mobile version