News Room Post

Delhi Liquor Policy case: ‘केजरीवाल करप्शन के सागर’, ईडी के सामने पेश न होने पर BJP का हमला

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। सीएम केजरीवाल ने ईडी को भेल के जरिए जवाब दे दिया है उन्होंने कहा ये नोटिस राजनीति से प्ररेति है भाजपा के इशारे पर ये नोटिस दिया गया है। चार राज्यों में आप मजबूती के साथ चुनावी मैदान में है ऐसे में चुनाव प्रचार प्रभावित हो। केजरीवाल ने ईडी से नोटिस वापस लेने को भी कहा है। वहीं ईडी के सामने हाजिर नहीं होने पर भाजपा ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल पर चुन-चुनकर वार किया।

संबित पात्रा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन पहले मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज करते हुए.. जिस प्रकार से कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए केजरीवाल के पूर्व मंत्री के खिलाफ किया है। एक प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने सिद्ध किया है करीब 338 करोड़ रुपये मनी ट्रेल स्थापित होता है.. ये जो शराब घोटाला है कोई 400-500 करोड़ का नहीं है बल्कि ये कई हजार का घोटाला है। परत दर परत खुलासा हो रहा है। मगर सुप्रीम कोर्ट में जब ये कहा जाता है। कि 338 करोड़ रुपये का ट्रेल स्थापित होता है ये शराब घोटाला कितना बड़ा होगा इसमें अरविंद केजरीवाल की जांच होनी चाहिए या नहीं। ये जनता तय करे।

केजरीवाल द्वारा ED को भेजे गए जवाब पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “… क्या कारण है कि अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद ये केस जल्द ही समाप्त हो इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं… क्या मनीष सिसोदिया बेल में बाहर.. क्या वो जेल के अंदर ही रहे.. आप पार्टी क्या चाहती है…मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए… मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे क्योंकि कभी होली है तो कभी दीवाली है… यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है…।”

ज्ञात हो कि शराब घोटाला मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को समन भेजा था। ईडी ने उन्हें 2 नवंबर को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले सीबीआई ने अप्रैल में केजरीवाल से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।वहीं आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है। इसके अलावा ईडी आप सांसद संजय सिंह को भी इस केस में गिरफ्तार कर चुकी है।

Exit mobile version