News Room Post

Mcd Election: ‘अच्छे होंगे 5 साल…’, एमसीडी चुनाव के नतीजे आने से पहले ही केजरीवाल समर्थक लगा रहे ये नारा

Kejriwal

नई दिल्ली। आज एमसीडी चुनाव के नतीजे आने हैं। एमसीडी पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है। इस बार आए एक्जिट पोल के सभी नतीजों में दावा किया गया कि इस बार एमसीडी चुनाव में पासा पलट जाएगा। एक्जिट पोल में भविष्यवाणी की गई कि दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) इस बार एमसीडी पर भी कब्जा कर लेगी। इससे आप के नेता उत्साहित हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर सुबह सवेरे ही नेता और कार्यकर्ता आ गए। सब खुश दिख रहे हैं। खुशी इतनी कि आप वालों ने नया नारा भी जारी कर दिया है। एमसीडी के नतीजे आने से पहले ही पार्टी के कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल की जय-जयकार में जुट गए हैं।

आप के दफ्तर से नया नारा भी उछला है। दफ्तर में तमाम कार्यकर्ता ‘अच्छे होंगे 5 साल, एमसीडी में भी केजरीवाल!’ का नारा लगाते देखे गए। दरअसल, आप के लिए एमसीडी चुनाव बड़ा मुद्दा रहे हैं। इस बार केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ और साफ-सफाई को मुद्दा बनाया था। केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर एमसीडी भी आप के पास आ गई, तो वो दिल्ली से कूड़े के पहाड़ हटाकर ही दम लेंगे। मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को भी बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने क्या कहा था ये सुनिए।

एक तरफ केजरीवाल ने कूड़े के पहाड़ों को मुद्दा बनाया, तो वहीं बीजेपी ने तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की आवभगत को आप के खिलाफ मुद्दा बनाया। बीजेपी ने एमसीडी चुनाव से पहले जेल में आवभगत करवाते सत्येंद्र जैन के कई वीडियो जारी किए थे। इन वीडियो के जरिए केजरीवाल पर भी निशाना साधा गया। केजरीवाल ने हालांकि इन वीडियो पर कुछ नहीं कहा और कूड़े पर ही फोकस कर आप को एमसीडी चुनाव में उतारा। अब देखना ये है कि केजरीवाल का दांव सही बैठता है, या बीजेपी एक बार फिर एमसीडी पर कब्जा जमाती है।

Exit mobile version