News Room Post

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होगा डोनाल्ड ट्रंप का ‘केम छो ट्रंप’ इवेंट

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आने वाले हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए भारत में कई तरह की तैयारियां की जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप भारत के अहमदाबाद शहर में ‘हाऊडी मोदी’ के तर्ज पर ‘केम छो ट्रंप’ इवेंट करेंगे। अमेरिका में गुजरात के बहुत से प्रवासी भारतीय रहते हैं और अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होना है। ऐसे में ट्रंप की कोशिश प्रवासी भारतीयों को इस कार्यक्रम के जरिए साधने की है।Prime Minister Narendra Modi and President Donald Trump meet at the NRG stadium

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मलेनिया के साथ 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दो दिन की यात्रा में वो गुजरात के अहमदाबाद और दिल्ली में होंगे।

अहमदाबाद में ट्रंप के सम्मान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) का निर्माण किया जा रहा है। इसी स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए ‘केम छो ट्रंप’ इवेंट होगा। ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ नवनिर्मित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे।   यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1 एक लाख 10 हजार है। अभी तक दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटर स्टेडियम होने का गौरव मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) को हासिल है। एमसीजी की दर्शक क्षमता लगभग 1,00,024 है।

कहा जा रहा है कि इस आयोजन में ट्रंप का स्वागत कुछ उसी तरह होगा, जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में हुआ था। सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें ट्रंप भी शामिल हुए थे। हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिका में भारतीय मूल के करीब 50 हजार लोगों ने पीएम मोदी को सुना था। अब उसी तर्ज पर अहमदाबाद में केम छो ट्रंप की तैयारी की जा रही है। गुजराती में केम छो का मतलब ‘आप कैसे हैं’ होता है।

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस स्टेडियम में प्रैक्टिस के तीन ग्राउंड क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और इंडोर क्रिकेट एकेडमी भी बनाया गया। इसके अलावा 75 कॉर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं। स्टेडियम के पास मेट्रो लाइन भी लाई गई है, ताकि किसी तरह की दर्शकों को दिक्कत न हो।

इसी स्टेडियम में होगा डोनाल्ड ट्रंप का कार्यक्रम

यह स्टेडियम 63 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत बताई जा रही है। इसके अंदर एलईडी लाईट भी लगाई गई है।


वाहनों के पार्किंग के लिए भी काफी जगह का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था है।

 

Exit mobile version