News Room Post

Video: BJP को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बिगड़े बोल, कहा- आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा…

mallikarjun kharge

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार से विवादित कमेंट किया है। खड़गे ने राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा को लेकर बेतुका बयान दे डाला है। इतना ही नहीं खड़गे ने फिर से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी अपशब्द का इस्तेमाल किया है। दरअसल, खड़गे ने कहा, ”हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी। ये सब हमने किया है हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या (किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं। लेकिन वो फिर भी देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही है।”

गौरतलब है कि इससे पहले खड़गे ने गुजरात में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर दी थी। जिसके बाद भाजपा ने उनके बयान को गुजरात चुनाव में मुद्दा भी बनाया था। इस दौरान खड़गे ने तवांग झड़प को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। खड़गे ने कहा, ”हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है। वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं। हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है।”

भाजपा का खड़गे पर हमला- 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने खड़गे के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से सारी सीमाएं लांघ दी है। हाल ही में जिस कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री की हत्या के तैयार रहना चाहिए। रावण, भस्मासुर, औकात दिखा देंगे। इस प्रकार से 80 से ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। पीएम, प्रधानमंत्री पद, उनके समाज और परिवार को गुजरात की जनता को बार-बार गाली देने का काम किया था। अब जब कांग्रेस पार्टी के युवराज ने भारत की सेना के विषय के बारे में भी कहा था। अरुणाचल प्रदेश में भारत की सेना पीट कर आ गई।

पूनावाला ने आगे कहा, अब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष खड़गे ने पीएम को चूहा से तुलना की है। कांग्रेस पार्टी बार-बार चीन बलवान दिखाने की कोशिश करती है। चीन का प्रोपेगेंडा फैलाती है और बार-बार कांग्रेस पार्टी सेना का, भारत की संस्थाओं का, भारत के प्रधानमंत्री का मनोबल तोड़ने के लिए उनके खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करती है। यही कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। आज कांग्रेस पार्टी INC नहीं, I Need Chinese MoU और I Need Chinese पैसा हो गई है।

Exit mobile version