News Room Post

Main Proposal By FM Nirmala Sitharaman In Budget 2025 Speech: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा, जानिए वित्त मंत्री के और बड़े बजट एलान

Main Budget Proposal By FM Nirmala Sitharaman In Budget 2025 Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये 8वां बजट है। निर्मला सीतारमण के नाम लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड है। निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय में उनकी टीम ने जो बजट 2025 तैयार किया है, उसकी खास बातें हम यहां आपको बता रहे हैं।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये 8वां बजट है। निर्मला सीतारमण के नाम लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड है। निर्मला सीतारमण और वित्त मंत्रालय में उनकी टीम ने जो बजट 2025 तैयार किया है, उसकी खास बातें हम यहां आपको बता रहे हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने क्या एलान किए और उनका असर आप यहां जान सकते हैं।

-विनियामक सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति बनेगी। ये समिति 1 साल में रिपोर्ट देगी।

-अगले हफ्ते नया आयकर बिल लाएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। इनकम टैक्स नियमों में बड़ा बदलाव होने के आसार।

-होम स्टे बनाने के लिए लोन दिया जाएगा।

-डीप टेक फंड से अगली श्रेणी के स्टार्टअप खोलने का फैसला।

-बिहार में फूड टेक्नोलॉजी सेंटर खोला जाएगा।

-50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी जगहों का विकास होगा।

-शहरों में रहने वाले गरीबों की आय बढ़ाने के लिए नई योजना लाएगी मोदी सरकार।

-15000 करोड़ की निधि से 1 लाख मकान बनाने का वित्त मंत्री का एलान।

-बिहार के मिथिलांचल में खेती को बढ़ावा देने के लिए कोसी सिंचाई योजना लाएगा केंद्र।

-संशोधित उड़ान योजना के तहत 120 नई जगह विमान सेवा शुरू की जाएगी। बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे।

-परमाणु ऊर्जा मिशन शुरू करने का वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एलान किया। 20000 करोड़ इसके लिए तय।

-राज्यों को इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण  के लिए बढ़ावा। 1.5 लाख करोड़ का बिना ब्याज कर्ज दिया जाएगा।

-अगले 5 साल मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में 75000 और सीट जोड़ने की तैयारी। अगले 3 साल में सभी जिला चिकित्सालयों में डे-केयर केंद्र बनाने का फैसला।

-आईआईटी की क्षमता में विस्तार किया जाएगा। शिक्षा के लिए एआई संबंधी उत्कृष्टता केंद्र बनेगा। इस केंद्र के लिए 500 करोड़ दिए जाएंगे। आईआईटी पटना में सीटें बढ़ेंगी और छात्रावास बनाया जाएगा।

-लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य।

-पूर्वोत्तर में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए योजना का वित्त मंत्री ने एलान किया। इससे रोजगार बढ़ेगा।

-भारत को विश्व में खिलौनों का अग्रणी बनाने के लिए योजना आएगी।

-5 लाख अनुसूचित जाति और जनजाति की महिला उद्यमियों के लिए नई योजना। सावधि ऋण दिया जाएगा।

-किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ज्यादा मिलेगा। इससे 7.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। इसकी सीमा 5 लाख करने का एलान।

-माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जाएगा।

-एमएसएमई को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कदम का एलान। स्टार्टअप्स के लिए 10000 करोड़ का कोष बनेगा।

-यूरिया बनाने की क्षमता बढ़ाने के लिए असम में प्लांट लगाया जाएगा।

-कपास की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मदद का एलान। इसके लिए 5 साल की योजना तैयार की जाएगी।

-भारत को फूड बास्केट बनाने का मोदी सरकार के लक्ष्य का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया।

-बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का भी वित्त मंत्री ने एलान किया। मखाना उगाने वाले किसानों को पैकेज देगी सरकार।

-गरीब, युवा, किसानों और महिलाओं का ये बजट है। खाद्य तेलों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करेंगे। 6 साल में दालों के मामले में आत्मनिर्भरता के लिए योजना।

-राज्यों के सहयोग से केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू करने जा रही है। इससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलने की संभावना है।

-भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश। विकसित भारत का लक्ष्य लेकर सरकार चल रही है।

Exit mobile version