News Room Post

Arvind Kejriwal In Jail: तिहाड़ जेल में कटी अरविंद केजरीवाल की पहली रात, जानिए क्या रहा दिल्ली के सीएम का हाल

CM Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 बार ईडी की रिमांड पर देने के बाद राउज एवेन्यू स्थित जांच एजेंसी के कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है। तिहाड़ जेल में सोमवार को अरविंद केजरीवाल को ले जाया गया था। दिल्ली के सीएम की पहली रात जेल में कटी। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल जेल में पहली रात काफी बेचैन नजर आए। सूत्रों का कहना है कि कई बार रात में अरविंद केजरीवाल की नींद टूटी। अरविंद केजरीवाल खुद के साथ लाई किताबें भी पढ़ते दिखे। हालांकि, घर से आया भोजन उन्होंने किया। साथ ही वीडियो कॉल पर परिवार से भी बात की।

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट के आदेश से हर रोज घर का बना भोजन मिलेगा। बोतलबंद पानी भी अरविंद केजरीवाल खरीदकर पी सकेंगे। कोर्ट से मंजूरी लेने के बाद अरविंद केजरीवाल घर से मैट्रेस, तकिया और कंबल भी जेल ले जा सके हैं। अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ की 2 नंबर जेल में एक बैरक में अकेले रखा गया है। अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहने के दौरान मुलाकात के लिए 6 लोगों के नाम दिए हैं। इनमें उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा, बेटी, पीए विभव कुमार का नाम भी है। आम आदमी पार्टी के उनके करीबी माने जाने वाले आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम मुलाकात करने वालों में शामिल नहीं है। 15 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल प्रशासन एक बार फिर कोर्ट में पेश करेगा।

इस बीच, कोर्ट की तरफ से अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के वकील उनकी जमानत के लिए भी अब जोर लगाने वाले हैं। माना जा रहा है कि 15 अप्रैल को जब अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में पेशी होगी, तब जमानत की अर्जी भी वकील देंगे। अगर ईडी की विशेष अदालत से जमानत न मिली, तो अरविंद केजरीवाल के वकील दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का रुख भी करने की तैयारी में हैं।

Exit mobile version