News Room Post

Narendra Modi: जानिए 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद से कैसे तेजी से हो रहा है देश में मेट्रो का विस्तार

Narendra Modi Yogi adityanath

नई दिल्ली। ताजनगरी आगरा (Agra) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी आगरा में उपस्थित रहे। आपको बता दें कि आगरा मेट्रो की कुल लंबाई लगभग 30 किलोमीटर होगी। इसमें आगरा में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। काफी लंबे समय बाद आगरा में इस तरह का कोई बड़ा विकास कार्य किया जा रहा है। इसके 2 कॉरिडोर्स में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कुल 14 किलोमीटर का कॉरिडोर होगा जिसमें 6 उपरिगामी व 7 भूमिगत स्‍टेशन होंगे। इसके साथ ही दूसरा कॉरिडोर जो कि 15.4 किलोमीटर लम्‍बा होगा वह आगरा कैंट से कालिंदी विहार कॉरिडोर है। जिसमें 14 उपरिगामी स्टेशन होंगे।

ऐसे में इस मेट्रो परियोजना के काम की शुरुआत के साथ वर्ष 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद से पिछले छह वर्षों में देश में 450 किमी से ज्यादा मेट्रो लाइन देशभर में ऑपरेशनल हैं और लगभग 1000 किमी मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है।

वहीं 2014 के बाद से देश के 27 शहरों में मेट्रो का काम या तो पूरा हो चुका है या अलग-अलग चरणों में चल रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का आगरा के लिए मेट्रो का तोहफा इसलिए भी खास है कि यूपी में मेट्रो से जुड़ने वाला यह सातवां शहर है।

जानें कैसे दिल्ली और नोएडा मेट्रो से अलग होगी आगरा मेट्रो

आगरा मेट्रो की कुल लंबाई लगभग 30 किलोमीटर होगी। इसमें आगरा में मेट्रो के दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। काफी लंबे समय बाद आगरा में इस तरह का कोई बड़ा विकास कार्य किया जा रहा है। इसके 2 कॉरिडोर्स में सिकंदरा से ताज ईस्‍ट गेट कुल 14 किलोमीटर का कॉरिडोर होगा जिसमें 6 उपरिगामी व 7 भूमिगत स्‍टेशन होंगे। इसके साथ ही दूसरा कॉरिडोर जो कि 15.4 किलोमीटर लम्‍बा होगा वह आगरा कैंट से कालिंदी विहार कॉरिडोर है। जिसमें 14 उपरिगामी स्टेशन होंगे।

सरकार मानती है कि इस परियोजना की शुरुआत से शहर के 26 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। आगरा में हर साल 60 लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं ऐसे में यह आगरा घूमनेवालों के लिए एक बेहतरीन सौगात होगी। आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर को इस तरह से योजनाबद्ध किया गया है जिससे शहर के 4 प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस डिपो, कॉलेजों, प्रमुख बाज़ारों और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ा जा सके।

आगरा मेट्रो दिल्ली और नोएडा मेट्रो के मुकाबले होगी ज्यादा हाईटेक

आगरा मेट्रो के बारे में अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह दिल्ली और नोएडा मेट्रो से ज्यादा हाईटेक होगी। इसकी स्पीड भी दिल्ली व नोएडा मेट्रो से ज्यादा होगी। इसमें एलईडी डिस्प्ले, एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम के साथ ही इस मेट्रो के कोच भी बिल्कुल नए डिजाइन के होंगे। इसके साथ ही इस मेट्रो के सभी स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर बनेंगे।

इस मेट्रो को पूरी तरह से 30 किलोमीटर के कॉरिडोर को तैयार करने के लिए 5 साल का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही इस निर्माण कार्य में बड़ी संख्या में लोगों को जहां रोजगार मुहैया होगा वहीं इसके निर्माण के पूरा होने के बाद भी लोगों को इससे रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

Exit mobile version