जम्मू। पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया। इस सत्र में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद अब मैं किस मुंह से राज्य का दर्जा मांगूं? उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे हालात में हम जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं कर सकते। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा कि उनकी क्या इतनी सस्ती सियासत है। उन्होंने कहा कि लानत है अगर मैं केंद्र सरकार के पास जाकर कहूं कि 26 लोगों की जान गई है। अब मुझे राज्य दे दो।
#PahalgamTerrorAttack | J&K CM Omar Abdullah says, “I will not use this moment to demand statehood. After Pahalgam, with what face can I ask for statehood for Jammu and Kashmir? Meri kya itni sasti siyasat hai? We have talked about statehood in the past and will do so in the… pic.twitter.com/kZqXSRxLmY
— ANI (@ANI) April 28, 2025
उमर अब्दुल्ला इस मौके पर भावुक दिखे। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा कि हम में से कोई भी आतंकी हमले का समर्थन नहीं करता। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले ने हमें खोखला कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम रोशनी की किरण तलाश रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि पहले कभी नहीं देखा कि इस तरह के हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बाहर निकलकर विरोध जताया। उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि हमने पहले भी इस तरह के हमले देखे। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा कि 21 साल बाद बैसरन में इतना बड़ा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवार से माफी मांगने के शब्द उनके पास नहीं हैं। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेजबान होने के नाते पर्यटकों को सुरक्षित भेजना उनकी जिम्मेदारी थी। जिसमें वो नाकाम रहे।
#WATCH | Jammu: J&K CM Omar Abdullah says, “Neither of us supports this attack. This attack has hollowed us. We are trying to find a ray of light in this… In the last 26 years, I have never seen people come out to protest against an attack like this…” pic.twitter.com/gMUYu7x4z1
— ANI (@ANI) April 28, 2025
#WATCH | Jammu: J&K CM Omar Abdullah says, “… This incident affected the entire country. We have seen many such attacks in the past… An attack of such a large scale has been carried out after 21 years in Baisaran… I did not know how to apologise to the families of the… pic.twitter.com/lwkZe8BlzP
— ANI (@ANI) April 28, 2025
पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने घूमते पर्यटकों को एक-एक कर निशाना बनाया था। पर्यटकों के नाम पूछकर, उनका आईडी देखकर, कलमा पढ़ने को कहकर और यहां तक कि पैंट उतार प्राइवेट पार्ट तक आतंकियों ने देखे और गैर मुस्लिम होने की तस्दीक कर गोली मारी। हमले का विरोध कर रहे एक मुस्लिम को भी आतंकियों ने मार डाला था। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत भर में जबरदस्त नाराजगी है और मोदी सरकार ने पाकिस्तान स्थित आतंक के आकाओं और पहलगाम घटना में शामिल दहशतगर्दों के सफाए का एलान किया है। इससे भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर आ गए हैं।