News Room Post

ED Questions Rabri Devi: ‘दिल्ली का बंगला और पटना की जमीन कैसे ली…रेलवे में नौकरी पाने वाले आपके संपर्क में कैसे आए?’, ईडी ने राबड़ी देवी से पूछे कई अहम सवाल, आज लालू यादव से होगी पूछताछ

ED Questions Rabri Devi: ईडी ने मंगलवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की। राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को अलग-अलग बिठाकर ईडी अफसरों ने लंबी पूछताछ की। राबड़ी देवी से ईडी अफसरों ने तमाम सवाल किए। बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी ज्यादातर सवालों को टाल गईं। अब जमीन के बदले नौकरी घोटाला में लालू यादव से भी ईडी पूछताछ करने वाली है।

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के लिए आज अहम दिन है। जमीन के बदले नौकरी देने के कथित घोटाले में लालू यादव को आज पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले ईडी ने मंगलवार को जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की। राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को अलग-अलग बिठाकर ईडी अफसरों ने लंबी पूछताछ की। न्यूज चैनल आजतक ने ईडी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से ईडी के अफसरों ने पूछताछ के दौरान क्या सवाल पूछे।

न्यूज चैनल ने ईडी सूत्रों के हवाले से बताया है कि राबड़ी देवी से यूं तो जांच एजेंसी के अफसरों ने तमाम सवाल किए, लेकिन खास तौर पर 7 सवालों के जवाब मांगे। ईडी अफसरों ने राबड़ी देवी से पूछा कि दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला किस तरह लिया गया। इसके अलावा ईडी अफसरों ने ये भी जानना चाहा कि पटना के सगुना मोड़ वाला जो अपार्टमेंट है, उसकी जमीन किस तरह खरीदी गई और इन संपत्तियों को खरीदने के लिए कहां से पैसा आया। राबड़ी देवी से ईडी के अफसरों ने ये भी जानना चाहा कि उनके नाम जो जमीन है, वो किस तरह ली गई है। साथ ही लालू यादव की पत्नी से ये भी पूछा गया कि नौकरी देने के बदले जिन लोगों की जमीन ली गई, उनको वो कैसे जानती हैं। राबड़ी देवी से ईडी अफसरों ने जानना चाहा कि जिनको रेलवे में नौकरी दी गई, उनसे वो पहली बार कब मिली थीं और नौकरी पाने वाले राबड़ी के संपर्क में कैसे आए।

न्यूज चैनल के मुताबिक ईडी अफसरों की ओर से पूछे गए ज्यादातर सवालों का जवाब राबड़ी देवी के पास नहीं था। वो तमाम सवालों के जवाब टाल गईं। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन लेने के कथित घोटाला में लालू यादव के अलावा राबड़ी देवी, उनकी बेटी हेमा यादव, बेटी मीसा भारती और बेटे तेजस्वी यादव समेत 30 से ज्यादा आरोपी हैं। ये मामला उस वक्त का है, जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। सीबीआई ने जांच के बाद आरोप लगाया है कि लालू और उनके परिवार ने रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन ली। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

Exit mobile version