News Room Post

Who is Rekha Gupta: जानिए कौन हैं रेखा गुप्ता, जिन्हें मेयर चुनाव के लिए BJP ने बनाया प्रत्याशी

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की 15 साल की सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी को पूरा विश्वास है कि पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने जा रहे चुवाव में आम आदमी पार्टी को पछाड़कर विजयी पताका फहराने में सफल रहेगी। गत निगम चुनाव में पराजित होने के बाद आप ने विश्वास जताया था कि निसंदेह आप एमसीडी चुनाव में विजयी पताका फहराने में सफल रही हो, लेकिन मेयर चुनाव में तो बीजेपी ही बाजी मारेगी। आपको बता दें कि गत दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 250 वार्डों में से134 सीटों पर जीत हासिल की थी तो वहीं बीजेपी ने 104 और कांग्रेस मात्र 9 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। उधर, एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि वो जनता की सेवा करने में जुट चुकी है और जनता से जुड़े मुख्तलिफ मसलों का निस्तारण करने में जुट चुकी है।

इसी बीच अगर मेयर पद के लिए होने जा रहे चुनाव की बात करें, तो आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी तो अपना प्रत्याशी काफी पहले ही उतार चुकी थी। वहीं, बीजेपी भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है। उधर, बीजेपी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को प्रत्याशी बनाया है। उधर, बीजेपी ने स्थायी समिति में कमल सहरावत को बतौर प्रत्याशी शामिल किया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के लिए शैली ऑबराय और  इकबाल को चुनावी मैदान में उतारा गया था।

ध्यान रहे कि आज नामांकन की आखिरी तारीख है। लिहाजा आज के दिन ही बीजेपी ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। वहीं, सियासी विश्लेषकों की मानें आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की अविलंब देरी की वजह यह बताई जा रही है कि बीजेपी पहल यह जान लेना चाहती थी कि आप की ओर से किस चेहरे पर दांव आजमाया जा रहा है। जिसके बीजेपी की तरफ से आगे कुछ फैसला लिया जाएगा। आइए, आगे जानते हैं कि बीजेपी की तरफ से मेयर पद के लिए उतारी गईं प्रत्याशी रेखा गुप्ता कौन हैं?

बीजेपी नेता रेखा गुप्ता वर्तमान में शालीमार बाग वार्ड बी-56 से पार्षद हैं। निगम चुनाव वह तीसरी मर्तबा भारी मतों से जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं हैं। वहीं, अगर उनके शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने स्नातक किया हुआ है। बीजेपी की तरफ से पहले भी उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। उनके भूतपूर्व प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने उन्हें मेयर चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। पार्टी को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। अब ऐसे में आगामी दिनों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

बता दें कि आज मेयर पद के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसी स्थिति में बीजेपी ने रेखा गुप्ता के नाम ऐलान कर अपनी राहों को दुभर होने से बचा लिया है। अब ऐसी स्थिति में यब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या मेयर चुनाव में बीजेपी को नगर निगम की तर्ज पर हार का मुंह देखना पड़ता है या इस चुनाव में आम आदमी पार्टी बाजी मारने में सफल रहती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version