नई दिल्ली।राजस्थान की कोचिंग हब कहा जाने वाला कोटा अब आत्महत्याओं का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन कोटा के अलग-अलग कोचिंग सेंटर्स से सुसाइड की खबरें आमने आ रही हैं। अब एक और छात्रा ने सल्फास खाकर अपनी जान ले ली। बताया जा रहा है कि छात्रा उत्तर प्रदेश की थी, और कोटा में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये कारण अभी तक सामने नहीं आया है..।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी छात्र
बताया जा रहा है कि छात्रा प्रियम सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली थी, जो पिछले डेढ़ साल से कोटा में रह रही थी और नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जानकारी के मुताबिक छात्रा ने दोपहर में कोचिंग संस्थान से वापस आने के बाद उसने उल्टियां करनी शुरू कर दी..। छात्रों के सूचना देने पर छात्रा को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर के मुताबिक छात्रा ने सल्फाज की गोली खा ली थी और जहर सारे शरीर में फैल गया था।
साल की 24वीं घटना है ये
फिलहाल परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस में सुसाइड के कारणों का पता लगा रही हैं। इससे पहले इसी हफ्ते ही झारखंड के रांची की कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। छात्रा का नाम रिचा सिन्हा था, जो सिर्फ 16 साल की थी और परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।गौरतलब है कि कोटा का ये पहला या दूसरा मामला नहीं है, ये साल की 24वीं घटना है, जो खुद पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करती है। छात्र का आए दिन सुसाइड के मामले माता-पिता को भी डरा रहे हैं, जिनके बच्चे कोटा में अपना भविष्य बनाने के लिए आए हैं।