News Room Post

Punjab: दिनदहाड़े हत्या से पंजाब की भगवंत मान सरकार फिर सवालों के घेरे में, AAP पार्षद के बेटे पर लगा आरोप

amritsar firing 2

अमृतसर। पंजाब में आम आदमी पार्टी AAP की सरकार बनने के बाद से कानून और व्यवस्था की हालत चरमराती दिख रही है। ताजा मामले में अमृतसर में जमीन के विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े भरे बाजार पुलिस की मौजूदगी में हुई हत्या से भगवंत मान सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। हत्या का आरोप आम आदमी पार्टी की पार्षद दलबीर कौर के बेटे चरण सिंह बब्बा पर लगा है। अकाली दल और बीजेपी ने इस घटना को आधार बनाकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है। अमृतसर पुलिस के मुताबिक जमीन के विवाद में 2 पक्षों में झगड़ा था। इस पर बब्बा ने भरे बाजार फायरिंग कर दी। दो युवकों को गोली लगी और उनमें से एक की मौत हो गई।

अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर भगवंत मान को कानून और व्यवस्था सुधारने की नसीहत दी है। दोनों नेताओं ने कहा है कि आप सरकार के दौर में पंजाब में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं और लोगों की इस तरह हत्याएं हो रही हैं। जिस पार्षद दलबीर कौर के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया गया है, वो वार्ड नंबर 45 से नगर निगम में हैं। पहले वो कांग्रेस से पार्षद बनी थीं और बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं।

पंजाब में बीते कुछ समय से काफी उथलपुथल है। पहले पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आतंकियों ने रॉकेट से हमला किया। इसके बाद तमाम सरकारी दफ्तरों पर खालिस्तान के झंडे लगे मिले। मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी दिनदहाड़े हो गई। वहीं, ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी के मौके पर पुलिस की सुरक्षा में खालिस्तान और भिंडरावाला समर्थकों की रैली निकली। इन सभी मामलों में विपक्षी दलों के निशाने पर सीएम भगवंत मान आए। अब हत्या की इस ताजा घटना से आने वाले दिनों में भगवंत मान की सरकार के लिए जवाबदेही करने में दिक्कत हो सकती है।

Exit mobile version