News Room Post

LG vs Kejriwal: दिल्ली में तनातनी के बीच एलजी की केजरीवाल को जवाबी चिट्ठी, बैठक के लिए भेजा बुलावा

नई दिल्ली। सीएम केजरीवाल और एलजी के बीच लॉटर वॉर शुरू हो चुका है। कभी केजरीवाल तो कभी एलजी विनय कुमार सक्सेना एक-दूसरे लेटर लिखकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब केजरीवाल के जवाब में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने पत्र लिखा है। बता दें कि एलजी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर बैठक के लिए आमंत्रित किया है। एलजी ने अपने पत्र में लिखा है कि पहले हम अक्टूबर तक नियमित रूप से बैठकें किया करते थे, लेकिन बाद में आप विधानसभा की गतिविधियों में व्यस्त हो गए। जिसके बाद हमारे बीच संपर्क के तार टूट गए। एलजी ने आगे अपने पत्र में लिखा कि मैं इस बात की सराहना करता हूं कि आपने गर्वनेंस को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।


उन्होंने आगे अपने पत्र में लिखा है कि चीजें राजधानी के प्रशासन से जुड़े संवैधानिक प्रावधानों और कानूनों की पेचीदगियों में जाने लगे हैं। इसलिए मैंने आपको पत्र लिखकर बैठक के लिए आमंत्रित किया है। जहां हम इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर सकें। ध्यान रहे कि विगत रविवार को सीएम केजरीवाल ने एलजी विनय कुमार सक्सेना द्वारा नियुक्त किए गए एल्डरमैन को लेकर सवाल खड़े किए थे। सीएम केजरीवाल ने एलजी द्वारा उठाए गए इस कदम को संविधान के नियमों की अवहेलना बताया था। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर इस पूरे मसले पर उपराज्यपाल से रुख स्पष्ट करने की मांग की गई थी।

एलजी ने अपने पत्र में क्या लिखा

बता दें कि एलजी ने अपने पत्र में लिखा कि अक्टूबर तक हम नियमित रूप से मिल रहे थे, लेकिन इसके बाद विधानसभा चुनाव में व्यस्तता की वजह से हम नहीं मिल पा रहे हैं। अब चुनाव खत्म हो चुके हैं। तो हमने बैठक का मार्ग तैयार किया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल लगातार उपराज्यपाल पर संवैधानिक प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे थे।’

सीएम ने लगाया था एलजी पर बड़ा आरोप

बीते दिनों सीएम केजरीवाल ने एलजी पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आप चुनी हुई सरकार का सम्मन करें। संविधान द्वारा प्रदत्त किए शक्ति का भी सम्मान करें। उन्होंने आगे कि एलजी ने 10 सदस्यों को गलत तरीके से नियुक्त किया है। वहीं, अब इन्हीं आरोपों के जवाब में एलजी ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर बैठक के लिए आमंत्रित किया है। ऐसे में बैठक में दोनों के बीच किन मुद्दों को लेकर चर्चा होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version