News Room Post

Arvind Kejriwal To Supreme Court: ‘बीजेपी से जुड़े लोगों…’, सुप्रीम कोर्ट से राहत के लिए अरविंद केजरीवाल ने अब दी ये दलील

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से राहत के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी ने जिन आरोपियों की गवाही के आधार पर उनको शराब घोटाला में गिरफ्तार किया, वे बीजेपी से जुड़े हैं। अरविंद केजरीवाल ने मंगुटा श्रीनिवास रेड्डी का हवाला अपने जवाब में दिया है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में कहा है कि एक अन्य आरोपी शरद रेड्डी ने बीजेपी को 60 करोड़ का चंदा दिया। वहीं, एक हवाला डायरी का जिक्र अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में किया है। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उस डायरी में जो कुछ भी लिखा है, वो गुजराती भाषा में है। उन्होंने ये भी कहा है कि चुनाव प्रचार से रोकने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले राहत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी में अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाला में अपनी गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती दी थी। अरविंद केजरीवाल की अर्जी को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने कहा था कि पहली नजर में ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत दिखते हैं। हाईकोर्ट ने ये भी कहा था कि अदालत और कानून का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल, वहां भी अरविंद केजरीवाल ने ये दलील दी थी कि ईडी के जिन गवाहों ने उनके खिलाफ बयान दिया है, उनका बीजेपी से लेना-देना है। अब यही दलील अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में भी दी है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में ईडी ने साफ कहा है कि अरविंद केजरीवाल का शराब घोटाला से सीधा लेना-देना है। ईडी पहले ही कह चुकी है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला के किंगपिन हैं। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में ये भी कहा है कि आरोपी अगर सियासत से जुड़ा है और बड़ा नाम है, तो उसे खासतौर पर ट्रीट नहीं किया जा सकता। ईडी ने अपने जवाब में ये भी कहा है कि जानबूझकर उसके 9 समन पर अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। जांच एजेंसी ने ये भी कहा है कि जांच अधिकारी को अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह के जवाब दिए, उससे भी साफ है कि शराब घोटाला में उनका हाथ है। अब सबकी नजर इस पर है कि क्या सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत मिलती है या देश की सबसे बड़ी अदालत भी उनको जेल में ही रखती है।

Exit mobile version