News Room Post

LNJP के डॉक्टरों के साथ फिर बदसलूकी, वीडियो के जरिए बताई पूरी आपबीती

नई दिल्ली। इस वक्त पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रहा है। कोरोनावायरस का प्रकोप बेहद तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच कोरोनायोद्धा हमारे इस महामारी के बीच दीवार बनकर खड़े हुए हैं। लेकिन हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो अब भी इनको कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की जगह उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं।

ऐसी ही एक खबर दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से सामने आई है जहां पर कोरोना के खिलाफ एक बड़ी जंग लड़ी जा रही है। उसी LNJP के डॉक्टरों ने एक वीडियो जारी कर बड़ा आरोप लगाया है। इनका आरोप है कि कैट स्टाफ ने एक डॉक्टर से साथ हाथापाई की। साथ ही महिला गार्ड के साथ हाथापाई भी की गई। इस घटना से डॉक्टर नाराज हैं।

जारी किए गए इस वीडियो में डॉक्टर ने कहा कि आज हमारे साथ एक घटना हुई है। कैट से दो लोग मरीज लेकर आए। हमने थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा। लेकिन उनसे सब्र नहीं हुआ, वह डॉक्टर के पास गए। अपना मास्क निकालकर वह डॉक्टर के काफी करीब आ गए। जब डॉक्टर ने सोशल डिस्टेनसिंग की सलाह दी तो वह बहस करने लगे और कहा कि हमें कोरोना होगा तो आपको भी हम देंगे।

इस मामले पर अब डॉक्टर ने आरोप लगाया कि जब कैट के स्टाफ को समझाने की कोशिश की गई तो वह नहीं माने और बदसलूकी करने लगे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर पर हाथ भी उठा दिया। जिसने हाथ उठाया, वह फीमेल स्टाफ था, जो कैट्स में काम करता था। हमने महिला गार्ड को बुलाया तो कैट्स के पुरुष स्टाफ ने उनसे बदसलूकी और गाली-गलौज की।

गौरतलब है कि इस बाबत डॉक्टरों ने डायरेक्टर और सीएमओ को लिखित शिकायत भी दर्ज की थी, लेकिन बाद में कैट्स की तरफ से माफी मांगे जाने के बाद इसकी पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। रेजिडेंट्स डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पारव मित्तल ने कहा कि वे आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करा रहे हैं, क्योंकि कैट्स की ओर से माफी मांग ली गई है। बता दें इस वक्त LNJP में कोरोनावायरस के कई मरीज आ रहे हैं जिसको देखते हुए डॉक्टर्स पर हमला होना मुद्दा बन सकता है।

Exit mobile version