News Room Post

कोविड-19 : पंजाब में सरकार ने उठाया सख्त कदम, इस शर्त के साथ लॉकडाउन की घोषणा

नई दिल्ली। पंजाब में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है। राज्य में सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हालांकि यह लॉकडाउन 1 जितना सख्त नहीं होगा, सरकार ने शर्त के साथ लॉकडाउन की घोषणा की है।

पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंजाब में वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे पर पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। यानी कि शनिवार और रविवार और सरकारी अवकाश पर दुकानें नहीं खोली जाएंगी। इसके अलावा इन दिनों में राज्य में ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा सिर्फ उन्हीं लोगों को कहीं आने-जाने दिया जाएगी जिनके पास ई-पास होगा। इसके अलावा पंजाब सरकार ने साफ किया है कि औद्योगिक इकाइयां हफ्ते के सातों दिन खुली रहेंगी।

आपको बता दें कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,805 है जबकि इस महामारी से अब तक 55 लोगों की जानें जा चुकी हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है।

Exit mobile version