News Room Post

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग लेकर राज्यपाल कोश्यारी से मिले रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा

Madan Sharma and Governor Bhagat Singh Koshyari

नई दिल्ली। पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा (Retired Naval Officer Madan Sharma) के साथ शिवसेना (Shivsena) कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को मदन शर्मा ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) से राजभवन में मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। बता दें कि पूर्व नौसेना अधिकारी के साथ शुक्रवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। हमले में मदन शर्मा के चेहरे और आंखों में गहरी चोटें आई हैं। पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ ऐसा बुरा बर्ताव सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था।

मदन शर्मा ने कहा, जब उन्होंने मुझे बात करने के लिए बुलाया तो बात नहीं की और ताबड़तोड़ मारना शुरू कर दिया और बोल रहे थे कि ये RSS और भाजपा का चमचा है। मैं घोषणा करता हूं कि मैं आज से RSS और भाजपा से जुड़ गया हूं क्योंकि जब मुझे मारा गया तो इनका नाम लेकर इल्ज़ाम लगाया।

पूर्व नौसेना अधिकारी ने कहा, ‘मैंने उन्हें घटना के बारे में बताया। जिन धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है वो कमजोर हैं। सरकार ने आश्वासन दिया है कि वह मेरे ज्ञापन पर कार्रवाई करेगी। मैंने मांग की कि राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए और राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने (राज्यपाल) आश्वासन दिया है कि वे केंद्र से बात करेंगे।’

आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले ही पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने घर जाकर मुलाकात की थी। अठावले ने पूर्व सैनिक मदन शर्मा को सुरक्षा देने की मांग की थी।

Exit mobile version