News Room Post

Madhya Pradesh उपचुनाव में भाजपा का दमदार प्रदर्शन, भावुक हुए सीएम शिवराज, कही ये बात

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। जिस तरह से अभी तक रूझान सामने आ रहे हैं, उसमें भाजपा की अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। माना जा रहा है  कि नतीजे भी अगर रूझान जैसे रहे तो कांग्रेस की बुरी हार तय है। मध्य प्रदेश में जो तस्वीर अभी बनी हुई है उसको देखते हुए भाजपा के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात मध्य प्रदेश में मौजूदा शिवराज सरकार को रूझानों को देख राहत की सांस आई होगी। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को लेकर भावुक होकर कहा कि, उनका और जनता का रिश्ता प्रेम का है। सीएम शिवराज ने कहा कि, “मध्य प्रदेश की जनता का और मेरा आत्मीयता का, प्रेम का और स्नेह का रिश्ता है। मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है।”

इसके अलावा जिन सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, उनको लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि, “जहां हम जीत रहे हैं वहां अधिकांश सीटों पर 40-50 हज़ार वोटों से जीत रहे हैं।” साफ है कि मध्य प्रदेश में बहुमत के साथ जीत को लेकर भाजपा काफी आश्वस्त नजर आ रही है।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक मध्यप्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा 20 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 7 और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुहाहस भगत ने ट्वीट कर कहा कि,”हम विजय की तरफ बढ़ते जा रहे हैं।, संगठन का भाव भरते जा रहे हैं।”

Exit mobile version