News Room Post

मध्य प्रदेश में शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, बचाव करने गई पत्नी और बेटी हुई घायल

Shivsena leader Ramesh Sahu

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की व्यापारिक नगरी इंदौर (Indore) में शिवसेना (Shivsena) नेता रमेश साहू (Ramesh Sahu) की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम उनकी पत्नी व बेटी की आंखों के सामने दिया। बीच-बचाव करने पर बेटी व पत्नी के भी चोट आई है। रमेश साहू की हत्या की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फेल गई। वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है, मगर अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तेजाजी थाना क्षेत्र में उमरीखेड़ा में शिवसेना नेता रमेश साहू ढाबा का संचालन करते हैं। रात में साते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या किसने और क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है। रमेश साहू के खिलाफ हत्या के आरोप, जमीनी विवाद सहित कई मामले दर्ज हैं।

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने बुधवार को बताया, साहू की ढाबा पर ही गोली मारकर हत्या की गई है। सामान बिखरा हुआ है, ढाबा पर चार से पांच कर्मचारी सो रहे थे, मगर किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी। वहां कुत्ता भी है, मगर वह भी नहीं भौंका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version