News Room Post

Mafia Ateeq Ahmad: सीएम योगी के एक्शन से रो रहा माफिया अतीक, बोला- मेरा परिवार मिट्टी में मिला, बख्शने की लगाई गुहार

माफिया अतीक ये भी माना कि माफियागीरी पहले ही खत्म हो चुकी है। अतीक के खिलाफ प्रयागराज में कई केस हैं। उमेश पाल को अगवा करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बीते दिनों ही प्रयागराज की एक अदालत ने माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ होनी है।

mafia ateeq ahmad 1

बूंदी/प्रयागराज। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में एलान किया था कि वो माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। योगी की पुलिस ने इसके बाद माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर ऐसा शिकंजा कसा कि अब माफिया खुद कह रहा है कि उसके परिवार को मिट्टी में मिला दिया गया। माफिया अतीक अहमद ने साबरमती जेल से प्रयागराज लाए जाने के दौरान मीडिया से कहा कि उसके परिवार को मिट्टी में मिला दिया गया है। उसने गुजारिश की है कि उसके परिवार को बख्श दिया जाए। अतीक ने कहा कि इस मामले में उसके परिवार को लगातार रगड़ा जा रहा है। इस बीच, ताजा खबर ये है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के भाई अशरफ की बीवी जैनब फातिमा को भी यूपी पुलिस ने आरोपी बनाया है।

प्रयागराज लाने के दौरान राजस्थान के बूंदी में जब अतीक को ला रहा पुलिस का काफिला रुका और माफिया वैन से उतरा, तो उसने मीडिया से कहा कि हमारा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया। उमेश पाल की हत्या हम कैसे कर सकते हैं। हम तो जेल में थे। उसने ये भी माना कि माफियागीरी पहले ही खत्म हो चुकी है। अतीक के खिलाफ प्रयागराज में कई केस हैं। उमेश पाल को अगवा करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में बीते दिनों ही प्रयागराज की एक अदालत ने माफिया अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद अब फिर अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में अतीक से पुलिस पूछताछ करेगी।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अतीक पर हो रही कार्रवाई के बारे में कहा है कि सभी अपराधियों पर कोर्ट के जरिए सख्त कार्रवाई हो रही है। पाठक ने कहा कि संगठित माफिया को यूपी में ध्वस्त किया जा रहा है। अभियोजन पक्ष को हर बदमाश के बारे में प्रभावी पैरवी के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में अब लोग भयमुक्त वातावरण में रहते हैं।

Exit mobile version