News Room Post

Imran Pratapgarhi: माफिया अतीक अहमद ने की थी प्रियंका गांधी के करीबी इमरान प्रतापगढ़ी की तारीफ, बीजेपी ने वायरल Video के हवाले से कांग्रेस को घेरा

priyanka gandhi vadra imran pratapgarhi ateeq ahmad

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद को अपने 44 साल के डॉन करियर में पहली बार सजा हुई और उम्रकैद अब उसे काटनी है। अतीक अहमद को शह के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) को विधानसभा में घेरा था। वहीं, अब प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के एक पुराने वीडियो को जारी कर बीजेपी अतीक अहमद के मामले में कांग्रेस से सवाल पूछ रही है। इमरान प्रतापगढ़ी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी पहले एक शेर पढ़ते दिख रहे हैं। बाद में वो कहते हैं इलाहाबाद वालों याद रखना। कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होता। अतीक सब संभाल लेगा। देखिए इमरान प्रतापगढ़ी का ये वीडियो जिसे यूपी में बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

इससे पहले मंगलवार को अतीक अहमद का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर आया था। इस वीडियो में माफिया अतीक, इमरान प्रतापगढ़ी की तारीफ कर प्रतापगढ़ से उनको चुनाव जिताने की अपील कर रहा था। वीडियो में अतीक अहमद बोलता दिखा कि आप लोग रानी-राजा को अब जिताना बंद करो। आप ही लोग इनको पॉपुलर करते हो। अतीक इसके बाद कहता दिखता है कि जो नौजवान अपनी शायरी से इन्कलाब पैदा करता है। सच्चाई बोलता है। इमरान प्रतापगढ़ी को आप प्रतापगढ़ का राजा क्यों नहीं बना देते। देखिए माफिया अतीक का इमरान प्रतापगढ़ी की तारीफ करता हुआ वीडियो।

अतीक अहमद को उमेश पाल को अगवा करने के मामले में बीते कल ही प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक वापस गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। अतीक अहमद सपा के अलावा बीएसपी से भी चुनाव जीतता रहा। वो विधायक के साथ सांसद भी रहा। साल 1979 में अतीक पर अपराध का पहला केस दर्ज हुआ था। इसके बाद से अतीक पर अब तक 101 केस दर्ज हो चुके हैं। जिनमें से सिर्फ 1 में ही उसे अबतक सजा मिली है।

Exit mobile version