News Room Post

Aryaman Scindia: कुछ ही दिनों में बदला ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन का मन, अब सियासत में आने की कही बात

mahanaryaman scindia 1

नई दिल्ली। ग्वालियर के सिंधिया खानदान के चश्मोचिराग महाआर्यमन सिंधिया राजनीति में आने के बारे में विचार कर रहे हैं। महाआर्यमन सिंधिया ने बीते दिनों कहा था कि सियासत में आने की उनकी रुचि नहीं है। अब एक ताजा इंटरव्यू में आर्यमन ने कहा है कि सियासत के लिए उन्होंने दरवाजे बंद नहीं किए हैं। वो किसी वक्त राजनीति में भी आ सकते हैं। महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि अगर वो राजनीति करेंगे, तो उसमें युवाओं की झलक पेश करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने इकोनॉमिक्स पढ़ी है और उसके मुताबिक भारत को उत्पादकता को सफल बनाने के लिए युवाओं पर ध्यान देना जरूरी है। महाआर्यमन सिंधिया ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि युवाओं पर ध्यान देने से आर्थिक सशक्तीकरण भी होता है। बता दें कि महाआर्यमन की पिछली 3 पीढ़ियां सियासत से ही जुड़ी हैं।

महाआर्यमन सिंधिया अभी 27 साल के हैं। उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस और अब बीजेपी में हैं। कांग्रेस और बीजेपी की केंद्र सरकारों में ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री के तौर पर दायित्व निभा चुके हैं और अभी पद पर हैं। महाआर्यमन के दादा स्वर्गीय माधवराव सिंधिया बीजेपी के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने गए और वो भी केंद्र में मंत्री रहे। महाआर्यमन सिंधिया की परदादी स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया जनसंघ और फिर बीजेपी की दिग्गज नेता थीं। स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया राम मंदिर आंदोलन से भी जुड़ी रहीं। ऐसे में महाआर्यमन ने बीते दिनों जब कहा कि वो सियासत में नहीं आना चाहते, तो सभी को हैरत हुई थी।

सिंधिया घराने ने भारत के ताकतवर राजघराना होने का सम्मान हासिल किया है। वहीं, महाआर्यमन सिंधिया ने उद्योग जगत को करियर बनाया। उन्होंने स्टार्टअप खोला और उसे सफल बनाने में जुटे रहे। महाआर्यमन के बारे में कभी उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ नहीं कहा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कभी सार्वजनिक नहीं किया कि उनके बेटे राजनीति में आएंगे या नहीं। महाआर्यमन ने पहले सियासत में न आने की बात कही थी, लेकिन अब वो राजनीति में आने की बात कर रहे हैं। अभी ये नहीं पता कि महज कुछ दिन में ही महाआर्यमन सिंधिया ने सियासत को लेकर अपना मूड बदला क्यों है। महाआर्यमन ने इंटरव्यू में कहा कि वो हमेशा से बिजनेस करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि अभी बिजनेस में जड़ जमाने का उनका इरादा है। सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पास अभी बहुत काम है। साथ ही देश के बारे में भी काफी जानना बाकी है।

Exit mobile version