News Room Post

Maharashtra: अपने विधायकों के साथ कर ली मीटिंग लेकिन CM उद्धव ठाकरे से मिले भी नहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ, बताई ये वजह

Maharashtra: वहीं महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने शिवसेना प्रमुख से मुलाकात नहीं करने की वजह बताई।

Kamalnath And Uddhav

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है। शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद अब महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उद्धव सरकार की विदाई लगभग तय है।वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने सूबे में मौजूदा सियासी स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे आज शाम को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना ने अपने बागी एकनाथ शिंदे को मनाने की हरमुमकिन प्रयास किया। शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे से देर शाम से करीब 20 मिनट तक बातचीत की। लेकिन एकनाथ ने उद्धव ठाकरे के सामने शर्त रखी दी, कि महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाए। मगर शर्त नहीं मनाने के बाद आखिरकार महाविकास अघाड़ी सरकार की विदाई होते दिख रही है।

वहीं महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने शिवसेना प्रमुख से मुलाकात नहीं करने की वजह बताई। हालांकि, कमलनाथ ने कहा कि वो एनसीपी चीफ शरद पवार से मिलने जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक रूप में नियुक्त किया है।

बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने राज्य की सियासत में मचे बवाल को लेकर चर्चा की। कमलनाथ ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उन्हें(उद्धव ठाकरे) विश्वास है कि शिवसेना के विधायक उनका साथ देंगे। जो बहुत से लोग चले भी गए हैं, वे ग़लतफहमी में गए हैं, उनका ये विश्वास है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा बर्खास्त करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।

इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Exit mobile version